दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को रिवर साइड मैदान पर खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के मैच में श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से मात दी. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया और 49.3 ओवरों में 203 रनों पर ढेर कर दिया. इस आसान से लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने 37.2 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.
इस हार से हालांकि श्रीलंका की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं. उसके अभी सात मैचों में दो जीत तीन हार और दो रद्द मैचों के बाद 6 अंक हैं. उसे अभी दो मैच और खेलने हैं. इन दो मैचों में अगर उसे जीत मिलती है तो उसके 10 अंक होंगे, लेकिन उसे पाकिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड के मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा.
South Africa win!
An unbeaten partnership of 175 between Hashim Amla and Faf du Plessis sees South Africa to a comfortable nine-wicket win.#SLvSA | #CWC19 | #ProteaFire pic.twitter.com/4SKGMPT0fV
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 28, 2019
पॉइंट टेबल
श्रीलंका को जो एक विकेट मिला, वह लसिथ मलिंगा ने दिलाया. मलिंगा ने 31 के कुल स्कोर पर क्विंटन डी कॉक (15) का विकेट लिया, लेकिन इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस और हाशिम अमला ने आसानी से बल्लेबाजी की और विकेट पर पैर जमाए. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 175 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को इस वर्ल्ड कप में दूसरी जीत दिलाई. दक्षिण अफ्रीका के 8 मैचों में दो जीत और 5 हार के बाद 5 अंक हैं और वह 8वें स्थान पर ही है.
प्रीटोरियस बने मैन ऑफ द मैच
इससे पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज ड्वायन प्रीटोरियस और क्रिस मॉरिस ने श्रीलंका को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया. अपना दूसरा वर्ल्ड कप मैच खेल रहे प्रीटोरियस ने 10 ओवरों में दो मेडेन फेंके और सिर्फ 25 रन खर्च करते हुए 3 विकेट लिए. इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
शून्य पर आउट हुए श्रीलंकाई कप्तान
क्रिस मॉरिस ने भी 3 विकेट लिए. मॉरिस ने 9.3 ओवरों में 46 रन खर्च किए. कैगिसो रबाडा ने 10 ओवरों में दो मेडेन के साथ 36 रन देकर दो सफलताएं अर्जित कीं. जेपी ड्यूमिनी ने एक विकेट लिया. श्रीलंका के विकेटों के पतन की शुरुआत रबाडा ने की. इस गेंदबाज ने पहली ही गेंद पर श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को बोल्ड कर दिया.
बड़ी साझेदारी नहीं कर पाए श्रीलंकाई बल्लेबाज
कुशल परेरा और अविष्का फर्नांडो ने 30-30 रन बनाए और दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की टीम को पटरी पर ला दिया, लेकिन जैसे ही यह साझेदारी टूटी श्रीलंका फिर खड़ी नहीं हो पाई. इस साझेदारी को प्रीटोरियस ने तोड़ा. उन्होंने अपना पहला शिकार फर्नांडो को बनाया और 5 रन बाद वह कुशल को भी आउट कर गए. यहां से श्रीलंका मुसीबत में पड़ गई.
फिर फ्लॉप रहे एंजेलो मैथ्यूज
अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज का बल्ला टीम को बचाने में फिर नाकाम रहा. मैथ्यूज की 11 रनों की पारी का अंत मॉरिस ने 100 के कुल स्कोर पर किया. 23 रन बना चुके कुशल मेंडिस को प्रीटोरियस ने अपना तीसरा शिकार बनाया. धनंजय डी सिल्वा (24), जीवन मेंडिस (18), थिसारा परेरा (21) और इसुरु उदाना (17) ज्यादा कुछ नहीं कर पाए.
For latest update on mobile SMS