scorecardresearch
 

Sri Lanka ODI World Cup 2023: श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को हराकर वर्ल्ड कप में बनाई जगह, अब क्वालिफायर की रेस में ये 3 टीमें

श्रीलंका ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. श्रीलंका ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर के एक मुकाबले में मेजबान जिम्बाब्वे को विकेट से हराकर यह उपलब्धि हासिल की. श्रीलंका वर्ल्ड कप 2023 में जगह बनाने वाली नौवीं टीम है. अब एक स्पॉट के लिए तीन टीमें रेस में हैं.

Advertisement
X
Sri Lanka Team
Sri Lanka Team

श्रीलंका ने भारत में होने वाले वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. श्रीलंका ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर के एक मुकाबले में जिम्बाब्वे को नौ विकेट से हराकर यह उपलब्धि हासिल की. बुलावायो में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए मेजबान टीम ने 166 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 33.1 ओवरों में हासिल कर लिया.

श्रीलंका की जीत में ओपनर बल्लेबाज पथुम निशंका का अहम रोल रहा जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली. पथुम ने 102 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 101 रन बनाए, जिसमें 14 चौके शामिल रहे. अनुभवी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने 30 और कुसल मेंडिस ने 25* रन बनाए. चार विकेट लेने वाले स्पिनर महीष तीक्ष्णा प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे की पूरी टीम 32.2 ओवरों में 165 रनों पर ही ढेर हो गई. जिम्बाब्वे की ओर से फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 56 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं सिकंदर ने भी 31 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से स्पिनर महीष तीक्ष्णा ने सबसे ज्यादा चार और तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने तीन विकेट हासिल किए. मथीशा पथिराना ने भी दो खिलाड़ियों को चलता किया. जिम्बाब्वे की टीम ने आखिरी छह विकेट महज 39 रनों के भीतर खोए.

Advertisement

ये तीन टीमें अब भी रेस में

भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में कुल दस टीमें भाग लेने वाली हैं. आठ टीमों ने तो इस टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली थी. वहीं दो अन्य टीम विश्व कप क्वालिफायर के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाएंगी, जो अभी जिम्बाब्वे में खेला जा रहा है. अब एक टीम श्रीलंका ने तो वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं बाकी के एक स्पॉट के लिए तीन टीमें- जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और स्कॉटलैंड अब भी रेस में हैं. अगर जिम्बाब्वे ने अपने आखिरी मैच में स्कॉटलैंड को हरा दिया तो वो भी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर जाएगी, नहीं तो मामला नेट-रनरेट पर जाकर फंसेगा.

10 टीमों का वर्ल्ड कप क्वालिफायर दो स्टेज में खेला गया हैं. ग्रुप स्टेज की समाप्ति के बाद छह टीमों ने सुपर-सिक्स के लिए क्वालिफाई किया. ग्रुप-ए से जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और वेस्टइंडीज ने सुपर-सिक्स जगह बनाई. वहीं ग्रुप-बी से श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान को यह उपलब्धि हासिल हुई थी. सुपर-सिक्स को लेकर भी एक पेंच रहा था.

चूंकि जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज और नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल किया था, जिसके चलते वह चार प्वाइंट्स कैरी करके सुपर-सिक्स में पहुंचा. वहीं विंडीज पर जीत के चलते नीदरलैंड दो अंकों के साथ सुपर-सिक्स में पहुंचा. दूसरे ग्रुप से श्रीलंका ने चार और स्कॉटलैंड ने दो अंकों के साथ सुपर-सिक्स में जगह बनाई. वेस्टइंडीज की टीम ने शून्य अंक के साथ आखिरी-6 में जगह बनाई थी. सुपर-सिक्स स्टेज में टॉप-2 पर फिनिश करने वाली टीम को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा, जिसमें एक टीम श्रीलंका रहने वाली है.

Advertisement

 सुपर-सिक्स में मौजूदा स्थिति (वर्ल्ड कप क्वालिफायर): 
1. श्रीलंका (क्वालिफाई)- 4 मैच, 8 अंक,  नेट रनरेट (3.047)    
2. जिम्बाब्वे- 4 मैच, 6 अंक, नेट रनरेट (0.540)
3. स्कॉटलैंड- 3 मैच, 4 अंक,  नेट रनरेट (0.188)    
4. नीदरलैंड- 3 मैच, 2 अंक, नेट रनरेट (-0.560)
5. वेस्टइंडीज (बाहर)- 3 मैच, 0 अंक, नेट रनरेट (-0.510)    
6. ओमान (बाहर)- 3 मैच, 0 अंक, नेट रनरेट (-2.139)

बाकी मुकाबलों का शेड्यूल (वर्ल्ड कप क्वालिफायर): 
3 जुलाई- नीदरलैंड बनाम ओमान, हरारे
4 जुलाई- जिम्बाब्वे बनाम स्कॉटलैंड, बुलावायो
5 जुलाई- वेस्टइंडीज बनाम ओमान, हरारे
6 जुलाई- स्कॉटलैंड बनाम नीदरलैंड, बुलावायो
07 जुलाई- श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज, हरारे
09 जुलाई- फाइनल मैच, हरारे

 

Advertisement
Advertisement