scorecardresearch
 

Sri Lanka squad for the India T20I series: भारत के ख‍िलाफ श्रीलंका की टी20 टीम का ऐलान, चर‍िथ असलंका को म‍िली कमान

Sri Lanka Team against India T20I series: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. ऑलराउंडर चरिथ असालंका को टीम की कमान मिली है. 16 सदस्यीय टीम में कौन शामिल है? आइए आपको बताते हैं.

Advertisement
X
Charith Asalanka to lead Sri Lanka in T20I series against India (getty)
Charith Asalanka to lead Sri Lanka in T20I series against India (getty)

Sri Lanka squad for the India T20I series: भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कमान ऑलराउंडर चर‍िथ असलंका को सौंपी गई है. 

अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद 11 जुलाई को वानिंदु हसरंगा ने कप्तान पद से हटने का पुैसला किया था. ऐसे में असलंका के सामने एक बड़ी ज‍िम्मेदारी होगी. वहीं टीम में कई आईपीएल स्टार भी शाम‍िल हैं. इनमें  महीश तीक्ष्णा,  मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा शामिल हैं. 


श्रीलंका क्रिकेट सेलेक्शन कमेटी ने भारत के श्रीलंका दौरे 2024 के दौरान टी20आई सीरीज में खेलने के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन किया. खेल और युवा मामलों के मंत्री हरिन फर्नांडो ने इस टीम को मंजूरी दी. टी20आई मैच 27, 28 और 30 जुलाई को पल्लेकेल में खेले जाएंगे. 

भारत के ख‍िलाफ श्रीलंका की 16 सदस्यीय टीम: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, डुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, चामिंदु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो.

Advertisement

श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा श्वसन संबंधित समस्याओं से उबरने में विफल होने के कारण भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला से बाहर हो गए हैं. तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो को चमीरा की जगह शामिल किया गया.

श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा अभ्यास के दौरान हाथ में चोट लगने के कारण भारत के खिलाफ तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से बाहर हो गए हैं. उन्हें अभ्यास सत्र के दौरान बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी. श्रीलंका ने तुषारा की जगह एक अन्य तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका को टीम में शामिल किया है.

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड

भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.

भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल

27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement