टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ढेरों रिकॉर्ड बनाए. धोनी ने कप्तानी, विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में अपना दम दिखाया. धोनी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाई. टीम इंडिया को दो-दो वर्ल्ड कप जिताने वाले धोनी की काबिलियत पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्तजे कभी शक किया करते थे.
नोर्तजे ने कहा, 2010 चैम्पियन्स लीग टूर्नामेंट के दौरान उन्हें लगा कि महेंद्र सिंह धोनी को नहीं पता कि किस तरह बल्लेबाजी करनी है.' नोर्तजे उस वक्त 16 वर्ष के साथ और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नेट्स में गेंदबाजी करते थे. वह अभी दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं.
नोर्तजे ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैं इतना बड़ा नहीं था इसलिए किसी से डरता नहीं था. मुझे याद है मैंने धोनी को नेट्स पर गेंदबाजी की थी. ऐसा लगा नहीं कि वह ईमानदारी से बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कई गेंदों पर अपने पैर का इस्तेमाल अच्छे से नहीं किया.' उन्होंने कहा कि मैं झूठ नहीं बोलूंगा, मुझे उस वक्त लगा था कि धोनी को नहीं पता है कि किस तरह बल्लेबाजी करनी है.
धोनी की टीम ने जीता था टूर्नामेंट
महेंद्र सिंह के नेतृत्व वाली सीएसके ने 2010 में चैम्पियंस लीग की ट्रॉफी पर कब्जा किया था. सीएसके ने फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम वॉरियर्स को 8 विकेट से हराया था. 4 साल बाद सीएसके दूसरी बार चैम्पियन बनी. उसने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराकर अपना दूसरा चैम्पियंस लीग टी20 खिताब जीता.
नोर्तजे ने दिल्ली को फाइनल में पहुंचाया
एनरिक नोर्तजे की बात करें तो वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स से खेलते हैं. नोर्तजे ने आईपीएल-13 में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
उन्होंने उस सीजन में 22 विकेट निकाले थे. नोर्तजे को आईपीएल-14 के एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. वह उम्मीद कर रहे हैं कि आईपीएल-14 के दोबारा शुरू होने के बाद उन्हें मैदान पर उतरने का मौका मिलेगा.