टी-20 वर्ल्डकप के खत्म होते ही भारतीय टीम को नया कोच मिल गया है. कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ अब टीम इंडिया के नए हेड कोच हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अब राहुल द्रविड़ के कोच बनने को लेकर एक नया किस्सा सुनाया है.
एक कार्यक्रम में मज़ाक करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि राहुल द्रविड़ के बेटे ने ममुझे फोन कर कहा कि पापा घर पर काफी सख्त हो रहे हैं, ऐसे में उन्हें ले जाइए. तो हमने राहुल को नेशनल टीम के साथ जोड़ दिया, ताकि वो बाहर ही रहे.
शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर में सौरव गांगुली ने मज़ाकिया अंदाज में ये किस्सा सुनाया. हालांकि, बाद में सीरियस होते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि हम साथ में बढ़े हुए हैं, खेलने की शुरुआत की और बाद में लंबे वक्त तक साथ ही खेला, ऐसे में उन्हें हां करवाना हमारे लिए आसान हुआ.
गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ अभी तक एनसीए की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. लेकिन आईपीएल के दौरान दुबई में हुई सौरव गांगुली और जय शाह के साथ मीटिंग में राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई के प्रस्ताव को स्वीकारा.
राहुल द्रविड़ अगले दो साल तक भारतीय टीम के कोच रहेंगे. वह रवि शास्त्री की जगह ले रहे हैं, जो पिछले करीब 7 साल से टीम इंडिया के साथ थे. टी-20 वर्ल्डकप के ठीक बाद शुरू हो रही न्यूजीलैंड के साथ घरेलू सीरीज राहुल द्रविड़ की कोचिंग में पहली सीरीज है.