आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को हार का स्वाद चखना पड़ा है. श्रीलंका बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाज बेदम, बेबस और लाचार नजर आए. मेंडिस, मैथ्यूज और धनुष्का ने भारतीय गेंदबाजों को भोथरा साबित कर दिया.
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पचास ओवर में 6 विकेट खोकर 321 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से शिखर धवन ने 125 रन बनाए, जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 63 रनों की पारी खेली.
इसके जवाब में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 48.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 322 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रीलंका की ओर से गुनाथिलका ने 76, मेंडिस ने 89 और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 52 रनों की पारी खेली.
भारतीय टीम की हार के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भारतीय टीम की आलोचना अपने ही अंदाज में की. पढ़िए क्या रहा टीम इंडिया की हार यूजर्स का रिएक्शन...
रामचंद्र कह गये सीया से एसा कलियुग आएगा,
— Crazy Bittu (@Bittu_Bawala) June 8, 2017
हवा में उडते रहेंगे कबुतर, लंका बाजी मार जाएगा।#INDvsSL
श्री लंका साउथ अफ्रीका से हारा था..साउथ अफ्रीका पाकिस्तान से..और पाकिस्तान हमसे और हम अब श्री लंका से हार रहे हैं...ये दुनिया साली गोल ही है
— Utkarsh Singh (@utkarshsingh48) June 8, 2017
आज भारत को हरा कर लंका ने शूर्पणखा की कटी हुई नाक का बदला लिया है ☺
— अफवाह (@fakeafwah) June 8, 2017
श्री लंका वाले भी नीली जरसी पहने थे 😃😃
— नोबिता❤✌ (@rahul93890) June 8, 2017
हमें लगा अपने ही लोग हैं - कोहली 😠
जैसे इंडिया में लंका लगती है वैसे ही श्रीलंका में अयोध्या लगती होगी न ? 😯😭😭#INDvsSL @IMNVN @virendersehwag
— Abhilash SinghRajput (@AbhilashSinghR5) June 8, 2017
लंका वाले भी मिले हुए हैं जी, मोदीजी इस्तीफा दें
— AGAM BHASIN (@AgamBhasin) June 8, 2017
Btw Well Played Lanka..एक मौका सबको मिलना चाहिए😂😂😂
रावण को पकड़ोगे तो लंका वालो को गुस्सा आएगा ही..
— pawan (@floydsirohi) June 8, 2017
लंका दहन नहीं हो पाया आज,
— rofl marwadi (@i_marwadi) June 8, 2017
क्योंकि BJP वालों ने रामजी को बिजी कर रखा है,,#INDvSL
.@rjraunac @ZeeNewsHindi @poornima_mishra
— Shubham Tyagi🇮🇳 (@_itsshubham_) June 8, 2017
मोदी जी , सीबीआई को रेडी रखो , अगली रेड इन लंका वालो पर मारनी है ।
😂😂😂#INDvSL
हनुमान जी,देख लो आप ही,अब श्री लंका का क्या करना है #INDvSL
— Ankur Dwivedi (@amankurdwivedi) June 8, 2017
लंका ने को ग्रुप एडमिन बनाओ
— Rj Anokha Ankit (@UdaanRjAnkit) June 8, 2017
उसने ग्रुप में जान फूंक दी
लंका दहन करने निकले थे , पूंछ जलवा के आ गए 😥
— Vaman (@SayanaVaman) June 8, 2017
लंका दहन करने गए दे
— Rj Anokha Ankit (@UdaanRjAnkit) June 8, 2017
माचिस ले जाना ही भूल गये
#INDvSL
— कोका भाई (KOKA BHAI) (@ashokbaghel22) June 8, 2017
icc ने क्वार्टर फाइनल मैच नहीं रखा था न..
तो भारत ने आज लंका से हारकर अब बचे दोंनो मैच क्वार्टर फाइनल करा दिए☺☺
हमेशा लंका नहीं लगती, कभी-कभी लगा भी देती है। #लग_गयी_लंका।
— Sandeep Chauhan (@SandiipChauhan) June 8, 2017
भारत ने मोदी जी के लंका दौरे पर पाक के साथी चीन के पनडुब्बी न रखने के उपहार के लिए लंका को भारी%के साथ जिताया, जिसको बड़े बड़े सोंच न पाये😉
— ऋषि गुप्ता (@rishi1021) June 8, 2017
ओवर कॉन्फिडेंस और बत्तीसी बाहर
— कामिनी #DB (@db_kamini) June 8, 2017
IND Vs Sri लंका@imVkohli
#GST को ऐसे समझो,अफ्रीका ने लंका को हराया,लंका ने भारत को हराया, भारत ने पाकिस्तान को हराया और पाकिस्तान ने अफ्रीका को हराया, यह है #GST
— RAMAN KUMAR SHARMA (@RAMAN1967) June 8, 2017
करवा दिया ना कबाड़ा, उस आग का आज बदला लिया है लंका वालों ने.#INDvSL #CT17 pic.twitter.com/ivKqYwWTq7
— Kuldeep Bishnoi 🇮🇳 (@imkuldeep_sigar) June 8, 2017
@CT2017Live @cricketaakash Ashwin always better than fluke pandya. धन्यवाद लंका overconfident कोहली टीम को जमीन पे लाने के लिए👍
— sushil shinde (@sushilshinde007) June 8, 2017
अभी तो रावण भी नहीं है लंका के पास। वो भी जेल में है। उसके बावजूद भी जीत रहे हैं 😃😃😃
— Deep Kakkar (@deepanshu1186) June 8, 2017
ये प्रभु राम का श्राप है! राम लला का मंदिर नहीं बना और लंका की शक्तियां मजबूत हो गयी है! #INDvSL
— Harbans (@Harbans1503) June 8, 2017
भारत की तरफ आती जीत को बुमरा ने गुमराह कर दिया है। जीत पतली गली होते हुए श्री लंका पहुँच रही है।#INDvSL
— चिकना_घड़ा (@anuz1985) June 8, 2017
आज भारत को हरा कर लंका ने शूर्पणखा की कटी हुई नाक का बदला लिया है ☺
— अफवाह (@fakeafwah) June 8, 2017
हम तो बोलत है ई श्री लंका वालो को दशहरा के दिन देखा जाएगा_ हुह्ह 😂 https://t.co/O3aFH8MhM2
— *Naaz* (@NaazSpeaks) June 8, 2017
इधर यूपी पुलिस ने रावण को गिरफ्तार किया,उधर रावण के आदमियों ने पूरे देश की लंका लगा दी!#IndVsSl
— बेइंतहां आवारगी (@ankitjmi) June 8, 2017