In Da Getto: महिला क्रिकेट टीम की कई प्लेयर्स अभी ऑस्ट्रेलिया में जारी वुमेन बिग बैश लीग में हिस्सा ले रही हैं. मैच से इतर सभी की मस्ती भी जारी है. मंगलवार को महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील पोस्ट की, जिसमें टीम की 4-5 प्लेयर्स डांस करती हुई नज़र आ रही हैं.
स्मृति के साथ इस वीडियो में जेमिमा, राधा यादव, कैप्टन हरमनप्रीत कौर और पूनम यादव दिख रही हैं. इंस्टाग्राम पर हाल ही में जारी ट्रेंड ‘In Da Getto’ गाने पर रील बनाई और पोस्ट की. जो तेज़ी से वायरल हो रही है.
स्मृति ने इसी के साथ कैप्शन भी लिखा है, ‘मुझे जज मत करें, मुझसे ज़बरदस्ती करवाया गया है’. स्मृति के इस वीडियो पर लगातार लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं, लोगों को ये रील पसंद आया है और कमेंट कर रहे हैं कि ये बढ़िया था गुरु.
टीम इंडिया की सिर्फ इन मेंबर्स ने ही नहीं बल्कि हरलीन देओल और राधा यादव ने भी इस ट्रेंड पर रील बनाया था. जो तेज़ी से वायरल हुआ. हरलीन देओल ने हरमनप्रीत कौर के डांस पर भी कमेंट किया और कहा कि गैंग में आपका स्वागत है.
आपको बता दें कि टीम इंडिया की कई प्लेयर्स इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में जारी महिला बिग बैश लीग में हिस्सा ले रही हैं. जेमिमा, हरमनप्रीत कौर मेलबर्न की टीम का हिस्सा हैं, स्मृति मंधाना सिडनी टीम का हिस्सा हैं. पूनम यादव हॉबर्ट की टीम के साथ जुड़ी हैं.