scorecardresearch
 

PAK vs SL Test: पाकिस्तानी बॉलर ने फेंकी करिश्माई गेंद, लोगों को याद आ गई 'बॉल ऑफ द सेंचुरी', Video

शेन वॉर्न ने 1993 के एशेज सीरीज में माइक गेटिंग को एक ड्रीम बॉल पर आउट किया था जिसे 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' कहा गया था. अब यासिर शाह ने भी उसी प्रकार की एक गेंद पर कुसल मेंडिस का विकेट लिया.

Advertisement
X
यासिर शाह की ड्रीम बॉल
यासिर शाह की ड्रीम बॉल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेन वॉर्न ने माइक गेंटिंग को फेंकी थी यादगार गेंद
  • ...अब यासिर शाह ने दिलाई शेन वॉर्न की याद

पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह काफी सुर्खियों में है. यासिर शाह ने गॉल टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस को जिस तरह आउट किया, उसने ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत स्पिन दिग्गज शेन वॉर्न की याद दिला दी. यासिर शाह की इस गेंद की तुलना वॉर्न की 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' से की जा रही है जिसने 1993 की एशेज सीरीज के दौरान माइक गेटिंग का विकेट उखाड़ दिया था.

यह वाकया श्रीलंका की दूसरी पारी में पारी के 56वें ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिला. उस समय कुसल मेंडिस तब 76 रन पर थे और उनकी नजरें तिहरे अंक तक पहुंचने पर थीं. तभी यासिर की एक गेंद ने लेग स्टंप के बाहर टप्पा खाया और गेंद अचानक से टर्न करते हुए ऑफ-स्टंप पर जा टकराई. आउट होने के बाद कुसल मेंडिस काफी हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर यासिर शाह की बॉल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

दूसरी पारी में श्रीलंका के 329/9

श्रीलंका ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक नौ विकेट पर 329 रन बना लिए थे और उसकी कुल बढ़त अब 333 रनों की हो चुकी है. यासिर शाह पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में अबतक तीन विकेट ले चुके हैं. अब चौथे दिन जब खेल फिर से शुरू होगा तो श्रीलंकाई टीम कुछ और रन बटोरना चाहेगी. दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम श्रीलंका को जल्द ऑलआउट करना चाहेगी.

Advertisement

साथ ही यह मेहमान टीम यह भी ठान कर उतरेगी कि वह विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती विकेट न खोए. श्रीलंका के पास प्रभात जयसूर्या के रूप में इन-फॉर्म बॉलर है जो चौथी पारी में खतरनाक साबित हो सकते हैं.

श्रीलंका ने पहली पारी में  बनाए थे 222 रन

पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की पहली पारी महज 222 रनों पर सिमट गई थी. दिनेश चांडीमल ने सबसे ज्यादा 76 और महीष तीक्ष्णा ने 38 रनों की पारी खेलीं. पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह आफरीदी ने सबसे ज्यादा चार खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं, यासिर शाह और हसन अली ने दो-दो सफलताएं प्राप्त कीं.

....फिर बाबर ने जड़ा था शतक

जवाब में  पाकिस्तान की पहली पारी 218 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए पहली पारी में बाबर आजम शानदार 119 रन बनाए. बाबर ने अपनी इस पारी में 244 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों के अलावा दो छक्के लगाए. श्रीलंका की ओर से प्रभात जयसूर्या ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए थे.

 

Advertisement
Advertisement