भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 28 जुलाई (रविवार) को पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में 43 रनों से जीत हासिल की थी. अब सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल करके टी20 सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7.00 बजे से खेला जाएगा.
शिवम दुबे फिर बैठेंगे बाहर!
देखा जाए तो श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. भारतीय टीम उसी कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतर सकती है, जिसने उसे पहले टी20 में जीत दिलाई थी. यानी दूसरे टी20 मैच में भी वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, खलील अहमद और शिवम दुबे के बाहर रहने की संभावना है.
🎥 Showcasing some of #TeamIndia's stars from first T20I 🙌#SLvIND | @surya_14kumar | @akshar2026 | @ParagRiyan pic.twitter.com/LRG1ZiIiQa
— BCCI (@BCCI) July 28, 2024
उप-कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल एक बार फिर ओपनिंग में मोर्चा संभाल सकते हैं. इसके बाद नंबर-3 पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव मोर्चा संभालेंगे. चौथे नंबर पर ऋषभ पंत का आना लगभग तय है. फिर रियान पराग, हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह का जलवा देखने को मिलेगा. स्पिनिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल और स्पिनर रवि बिश्नोई अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे. बतौर स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी.
जहां तक श्रीलंका की बात है तो वह भी इस मैच में भारत के खिलाफ बेस्ट प्लेइंग-11 उतारना चाहेगा. श्रीलंका का तेज गेंदबाजी विभाग पूरी तरह मथीशा पथिराना पर निर्भर है, जिन्होंने पहले मैच में चार विकेट लिए थे. भारत की तरह श्रीलंका भी नए दौर की शुरुआत कर रहा है. उसने कप्तानी की जिम्मेदारी अनुभवी बल्लेबाज चरिथ असलंका को सौंपी है. श्रीलंका के पास कई अनुभवी खिलाड़ी है जिनमें पूर्व कप्तान दासुन शनाका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस और दिनेश चांडीमल शामिल हैं.
दूसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज.
दूसरे टी20 में श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलंका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, दासुन शनाका, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका.
दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है, लेकिन श्रीलंका को हल्के में बिल्कुल नहीं लिया जा सकता है. बता दें कि भारत और श्रीलका के बीच अब तक 30 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 20 मैचों में जीत हासिल की, जबकि श्रीलंका 9 मुकाबलों में विजयी हुआ. एक मैच बेनतीजा रहा.
भारत और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड (कुल)
मैच: 30, भारत जीता: 20, श्रीलंका 9, मैच बेनतीजा: 1
भारत और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड (वेन्यू श्रीलंका)
कुल मैच: 9, भारत जीता: 6, श्रीलंका 3
भारत और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड (वेन्यू भारत)
कुल मैच: 17, भारत जीता: 13, श्रीलंका जीता: 3, मैच बेनतीजा: 1
बता दें कि टी20 सीरीज के सभी मैच पल्लेकेल में होंगे. दोनों ही टीमों की कमान इस बार नए हाथों में है. भारत की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं, जबकि श्रीलंका की टी20 टीम की कमान चरिथ असलंका संभाल रहे हैं. वहीं, इस सीरीज से भारत के लिए गौतम गंभीर के कोचिंग युग का आगाज हुआ है.
भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल, भारत 43 रनों से जीता
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो