scorecardresearch
 

शोएब अख्तर ने सचिन-सहवाग को समझा आसान शिकार, 2011 वर्ल्ड कप को लेकर किए बड़े दावे

2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने 261 रनों का टारगेट दिया था. सचिन ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान टीम 231 रन ही बना सकी थी...

Advertisement
X
Shoaib Akhtar and Sachin Tendulkar (Twitter)
Shoaib Akhtar and Sachin Tendulkar (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंडिया vs पाकिस्तान
  • टीम इंडिया ने 29 रनों से सेमीफाइनल मैच जीता था

पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले को याद किया. इस मैच में पाकिस्तान को टीम इंडिया के हाथों 29 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. इस मैच में पाकिस्तानी मैनेजमेंट ने अख्तर को नहीं खिलाया था.

शोएब अख्तर ने उस सेमीफाइनल को याद करते हुए कई बड़े दावे किए. उन्होंने कहा कि यदि मैनेजमेंट ने मुझे उस मुकाबले में खिलाया होता, तो मैं सचिन तेंदुलकर औऱ वीरेंद्र सहवाग को आउट कर देता. यानी अख्तर इस बयान में यह जताना चाह रहे हैं कि सचिन-सहवाग उनके लिए आसान शिकार होते और कुछ भी करके वो इन्हें आउट कर लेते.

'मेरी ख्वाहिश थी कि फाइनल में पाकिस्तान का परचम लहराऊं'

शोएब अख्तर ने 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल को याद करते हुए स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा, 'मैनेजमेंट ने मुझे सेमीफाइनल में नहीं खिलाया. यह मेरे साथ ज्यादती हुई. मुझे पता था कि मेरे पास यही दो मैच बाकी रह गए हैं. मेरी बड़ी ख्वाहिश थी कि वानखेड़े में पाकिस्तान का परचम लहराऊं. उस समय टीम इंडिया पर सबसे ज्यादा दबाव था, ऐसे में हम तो फिर अंडरडॉग थे. पाकिस्तान पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं था, उसे लेना भी नहीं चाहिए था.'

Advertisement

सचिन-सहवाग के आउट होते ही टीम इंडिया ढह जाती

अख्तर ने कहा, 'उस वक्त मुझसे कहा गया कि आप फिट नहीं हो, जबकि प्रैक्टिस में मैंने लगातार 8 ओवर किए थे. मुझे उस मैच में नहीं खिलाया, इसका मुझे अफसोस हुआ. अगर मैं वह मैच खेलता, तो मैं अपनी पूरी ताकत लगाता. चाहे पैर टूट जाते, पूरे शरीर टूट जाता, लेकिन में सचिन और सहवाग को आउट कर देता. मुझे पता था कि अगर ऊपर से इन दोनों खिलाड़ियों को पकड़ लिया, तो भारतीय टीम नीचे से पूरी गिर जाएगी.'

पाकिस्तानी टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अख्तर ने कहा, 'पाकिस्तान हार गई और मेरे लिए वह 7-8 घंटे गुजरना बेहद मुश्किल हो गया था. मैं और मेरे साथ पूरा पाकिस्तान दुखी था. मैंने ड्रेसिंग रूम में पता नहीं क्या-क्या तोड़ा.' बता दें कि 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने 261 रनों का टारगेट दिया था. सचिन ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान टीम 231 रन ही बना सकी थी.

 

Advertisement
Advertisement