scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड टीम पर भड़के शोएब अख्तर, बाबर आजम से कहा- वर्ल्ड कप में छोड़ना नहीं

कीवी टीम 18 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची थी. लेकिन रावलपिंडी में 17 सितंबर को होने वाले वनडे से ठीक पहले न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दौरा रद्द करने का ऐलान कर दिया. 

Advertisement
X
Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर
  • न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ने भी रद्द किया पाकिस्तान का दौरा

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख रमीज राजा ने न्यूजीलैंड क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) में देख लेने की बात कही थी. रमीज राजा के अलावा पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा था कि न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान क्रिकेट की हत्या कर दी. 

पाकिस्तान के इन दिग्गजों का ये बयान न्यूजीलैंड का पाक दौरा रद्द करने के बाद आया. इस बीच, शोएब अख्तर ने कीवी टीम पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कीवी टीम को क्रिकेट मैदान पर देख लेने की धमकी दी है. 

बता दें कि कीवी टीम 18 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची थी. लेकिन रावलपिंडी में 17 सितंबर को होने वाले वनडे से ठीक पहले न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दौरा रद्द करने का ऐलान कर दिया. 

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में 26 अक्टूबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी और यह मुकाबला शारजाह में खेला जाएगा. शोएब अख्तर ने बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम से इस मुकाबले में न्यूजीलैंड से बदला लेने को कहा है.

Advertisement

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'टी20 विश्व कप में हमारा पहला मैच भारत से है. लेकिन इससे बड़ा मुकाबला 26 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से है. इस मैच में हमें बदला लेना है और पूरा गुस्सा मैदान पर निकालना है. इस वक्त पाकिस्तान टीम को सिर्फ इसी पर फोकस रखना चाहिए. सबसे पहले पीसीबी को अपने सेलेक्शन को ठीक करना होगा और टीम में 3-4 अच्छे लड़कों को जगह देनी होगी. ताकि पाकिस्तान की टीम और मजबूत हो जाए. पाकिस्तान क्रिकेट ने इससे बुरा वक्त भी देखा है. हम जरूर इस स्थिति से उबर जाएंगे.'

इंग्लैंड ने भी दिया पाकिस्तान को झटका

पाकिस्तान टीम को सिर्फ न्यूजीलैंड ने ही नहीं इंग्लैंड ने भी झटका दिया है. इंग्लैंड अक्टूबर में होने वाले अपने दौरे से पीछे हट गया है. इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीम को अक्टूबर में वनडे और टी20 सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करना था. लेकिन ईसीबी ने इस दौरे को रद्द कर दिया.

ईसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'इस साल टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए हम प्रैक्टिस मैच खेलने के लिए सहमत हुए थे. साथ ही महिला टीम को भी दौरे पर जाना था. लेकिन मौजूदा स्थिति में हमारे लिए खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य प्राथमिकता में शामिल है. पाकिस्तान जाने से खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ेगा. खिलाड़ी पहले से ही कोरोना के कारण परेशान हैं. इन परिस्थितियों में टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह तैयारी के लिए अच्छी स्थिति नहीं होगी. वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करना हमारी प्राथमिकता में शामिल है.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement