पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का घुटनों का ऑपरेशन कुछ वक्त के लिए टल गया है. रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने कुछ वक्त पहले ही ट्विटर पर फैंस को जानकारी दी थी कि वह घुटनों का ऑपरेशन करवाने के लिए विदेश जाएंगे.
लेकिन शनिवार को शोएब अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो ट्वीट की है. जिसमें वह इंजेक्शन लगवा रहे हैं और दर्द से कराहते हुए नज़र आ रहे हैं.
The pain i took for playing for Pakistan. But I'd do it all over again if given another chance.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) December 11, 2021
Since there's a two month delay in my operation, this is what i had to resort to. pic.twitter.com/mrcJnLEdEa
शोएब अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पाकिस्तान के लिए खेलने के लिए मैंने दर्द झेला. अगर मुझे मौका मिले तो मैं फिर से ऐसा करने के लिए तैयार हूं. अब जब मेरा ऑपरेशन दो महीने के लिए टल गया है, तब मुझे ये करना पड़ रहा है.’
बता दें कि शोएब अख्तर ने नवंबर में ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह घुटनों के ऑपरेशन के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे, अब दौड़ने के दिन खत्म हो गए हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शोएब अख्तर लगातार कमेंट्री, यू-ट्यूब चैनल और टीवी चैनल पर एक्टिव रहते हैं.
शोएब अख्तर की गिनती पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में होती है. अपने 14 साल के करियर में टेस्ट में 178, वनडे में 247, टी-20 में 19 विकेट लिए हैं.