scorecardresearch
 

Shikhar Dhawan: शिखर धवन और बेटे जोरावर का नया लुक, गब्बर ने शेयर की Photo

टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन इन दिनों अपने करियर के मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. आईपीएल के 14वें सीजन में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप एवं न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली. अभी धवन विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की टीम के लिए शिरकत कर रहे हैं. 

Advertisement
X
Dhawan and Zorawar
Dhawan and Zorawar
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धवन ने जोरावर एवं खुद की फोटो शेयर की 
  • फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं धवन 

Shikhar and Zorawar: टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन इन दिनों अपने करियर के मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. आईपीएल के 14वें सीजन में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप एवं न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली. अभी धवन विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की टीम के लिए शिरकत कर रहे हैं.

इस साल धवन की निजी जिंदगी में भी भूचाल आ गया, जब सितंबर महीने में उनकी वाइफ आयशा मुखर्जी ‌ने लगभग नौ साल पुराने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया. गौरतलब है कि शिखर धवन ने अक्टूबर 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी. फिर साल 2014 मे जोरावर का जन्म हुआ. तलाक के बाद जोरावर अपनी मां के साथ फिलहाल मेलबर्न में हैं.

अब धवन ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे जोरावर के साथ हुए वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इस स्क्रीनशॉट में जोरावर का हेयर स्टाइल उनके पिता शिखर धवन के हेयर स्टाइल जैसा दिख रहा है. साथ ही, धवन ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'जैसा पिता, वैसा पुत्र. काफी मिस कर रहा हूं मेरे बच्चे.'

दिल्ली कैटिल्स ने किया रिलीज

आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले धवन को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रिलीज कर दिया था. ऐसे में आईपीएल की नीलामी में टीमों के बीच धवन को खरीदने की होड़ मच सकती है. धवन का शुमार आईपीएल के बेहतरीन बल्लेबाजों में किया जाता है. धवन ने अब तक 192 आईपीएल मैचों में 34.84 की औसत से 5784 रन बनाए हैं.

Advertisement

इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 44 अर्धशतक निकले. आईपीएल 2021 में भी धवन का प्रदर्शन शानदार रहा. 14वें सीजन में धवन ने 16 मुकाबलों में 39.13 की एवरेज से 587 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे.

वनडे सीरीज में मिलेगा चांस!

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान बुधवार को ही कर दिया था, लेकिन वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा अबत क नहीं हुई है. वैसे इस बात की संभावना है कि शिखर धवन एक बार फिर वनडे टीम में जगह मिल सकती है. इस साल जुलाई में जब टीम इंडिया ने श्रीलंका का दौरा किया था, तो शिखर धवन ने वनडे एवं टी20 सीरीज में कप्तानी की थी.


 

Advertisement
Advertisement