scorecardresearch
 

शिखर धवन की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत, लग सकता है प्रतिबंध

धवन की गेंदबाजी एक्शन की समीक्षा अब आईसीसी की प्रक्रिया के तहत होगी. उन्हें 14 दिन के भीतर टेस्ट देना होगा और टेस्ट का नतीजा आने तक इस दौरान वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकते हैं.

Advertisement
X

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए शिकायत की गई है. मैच अधिकारियों की रिपोर्ट में धवन की ऑफ स्पिन गेंदों की वैधता पर संदेह जताया गया है.

आईसीसी ने मीडिया विज्ञप्ति में बताया कि रिपोर्ट भारतीय टीम प्रबंधन को सौंप दी गई है. इसमें कहा गया, ‘धवन की गेंदबाजी एक्शन की समीक्षा अब आईसीसी की प्रक्रिया के तहत होगी. उन्हें 14 दिन के भीतर टेस्ट देना होगा और टेस्ट का नतीजा आने तक इस दौरान वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकते हैं.’

नियमित बॉलर नहीं हैं धवन
शिखर धवन ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में तीन ओवर फेंककर नौ रन दिए थे. वह चूंकि नियमित ऑफ स्पिनर भी नहीं है तो इसका उन पर खास असर नहीं होगा क्योंकि भारतीय कप्तानों विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को गेंदबाज के तौर पर वैसे भी उनकी खास जरूरत नहीं है.

Advertisement
Advertisement