फतुल्लाह टेस्ट मैच में भले ही बारिश ने बार-बार खलल डाला हो लेकिन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मैच के पहले दिन और तीसरे दिन के कुछ ओवर तक दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. धवन के बल्ले से 23 खूबसूरत चौके निकले और उन्होंने 195 गेंदों पर 173 रनों की शानदार पारी भी खेली. लेकिन इन सबके बीच एक सवाल और खड़ा होता है कि क्या वो सिर्फ एशियाई पिचों के गब्बर हैं?
ओवरसीज टेस्ट मैचों में उनका रिकॉर्ड देखकर यह कहना गलत भी नहीं होगा. वहीं वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो क्रिकेट के इस फॉरमैट में भी उनका बेहतर रिकॉर्ड एशियाई पिचों पर ही है. हालांकि वनडे में उन्होंने एशिया से बाहर की पिचों पर कुछ शानदार पारियां जरूर खेली हैं, लेकिन ओवरऑल रिकॉर्ड एशियाई पिचों पर ही ज्यादा अच्छा है.
टेस्ट में एशिया में हिट तो बाहर 'फ्लॉप'
शिखर धवन ने अभी तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 41.50 की औसत से 996 रन बनाए हैं. उनके नाम 3 टेस्ट सेंचुरी दर्ज हैं और बेस्ट स्कोर 187 रनों का है. अब इस पिक्चर को थोड़ा और साफ करते हैं. 14 में से 10 टेस्ट मैच एशिया के बाहर खेले गए हैं. इस दौरान उन्होंने 20 पारियों में 580 रन बनाए हैं. एशिया से बाहर की पिचों पर धवन ने 29 के सामान्य औसत से यह रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से महज एक ही सेंचुरी निकली है. 115 रनों की यह पारी धवन ने न्यूजीलैंड में खेली थी.
वहीं एशियाई पिचों पर इस धाकड़ बल्लेबाज का बल्ला जमकर गरजा है. एशियाई पिचों पर धवन ने 104 की शानदार औसत से 4 टेस्ट मैचों में 416 रन बनाए हैं. तीन में से शतक उन्होंने एशियाई पिचों पर ही जड़े हैं. मोहाली में 187 रनों की पारी फिर फतुल्लाह में 173 रनों की पारी.
वनडे में भी एशियाई पिचों के 'गब्बर' रहे हैं धवन
शिखर धवन ने 61 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 43.98 की औसत से 2507 रन बनाए हैं, उनके बल्ले से 8 सेंचुरी निकली हैं. वनडे में एशियाई पिचों पर धवन ने 20 मैचों में 53.78 की औसत से 1022 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 सैंकड़े जड़े हैं. वहीं एशिया से बाहर की पिचों पर उन्होंने 41 वनडे मैच खेले हैं. 39.07 की औसत से धवन ने यहां 1485 रन ठोके हैं. एशिया से बाहर की पिचों पर धवन ने पांच सेंचुरी जड़ी हैं. लेकिन कंसिस्टेंट परफॉरमेंस उनकी एशियाई पिचों पर ही रही है.