Shashank Singh-Ashutosh Sharma IPL 2024: पंजाब किंग्स (Punjab Kings IPL 2024) का इस आईपीएल में प्रदर्शन बेहद निराशाजक नजर आ रहा है. 18 अप्रैल को मुल्लांपुर में मुंबई इंडियंस से हारकर पंजाब की टीम अब आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर खिसक गई है. उसने 7 में से महज 2 मैच जीते हैं.
इन सबके बीच पंजाब के लिए शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा इस आईपीएल की खोज साबित हुए हैं, इन दोनों ने फंसे हुए मैच में अपनी टीम को जिताने की पूरी कोशिश की है. यहां एक बात पर ध्यान देना जरूरी है कि पंजाब ने जो 5 मैच गंवाए है, उनमें से 4 मैच तो आखिरी ओवर में हारे हैं.

अब वापस आते हैं आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह की जोड़ी पर. इस जोड़ी ने सबसे पहले इस आईपीएल 2024 में अपनी प्रतिभा 4 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में दिखाई. इस ओवर में पंजाब ने आखिरी ओवर में गुजरात के जबड़े से जीत छीन ली थी.
आईपीएल के इस थ्रिलर मैच को पंजाब ने 1 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट से जीता था. उस मैच में 32 साल के शशांक सिंह ने 29 गेंदों पर 61 रनों की जोरदार पारी खेली, वहीं उनको इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा का भी शानदार साथ मिला. जिनके साथ मिलकर प्लेयर ऑफ द मैच शशांक ने 43 रनों की पार्टनरशिप की. आशुतोष ने महज 17 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली थी. यह आशुतोष का आईपीएल में डेब्यू मैच था.
2️⃣ Points ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2024
Young guns Shashank Singh and Ashutosh Sharma win it for @PunjabKingsIPL 🙌
They get over the line as they beat #GT by 3 wickets 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/0Sy2civoOa #TATAIPL | #GTvPBKS pic.twitter.com/m7b5f8jLbz
इसके बाद बारी पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 9 अप्रैल को खेले गए मैच की. पंजाब इस मैच को लगभग हैदराबाद के जबड़े से छीन चुका था. जिसे अंतत: हैदराबाद की टीम ने 2 रन से जीता. आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह पंजाब को जिताते-जिताते चूक गए, लेकिन उन्होंने इस मैच में शानदार पारियां खेलीं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह ने गजब का जज्बा दिखाया.
आखिरी ओवर में जीत के लिए पंजाब को 29 रन चाहिए थे. लेकिन वह 2 रनों से इस मैच को चूक गई. आशुतोष और शशांक ने जयदेव उनादकट के लास्ट ओवर में 27 रन मिलकर कूट दिए. जहां पंजाब महज 2 रनों से मैच हार गया. शशांक ने मैच में नाबाद 46 रनों की पारी महज 25 गेंदों पर खेली, वहीं आशुतोष ने 23 गेंदों पर 33 रन जड़ दिए. दोनों ने मिलकर 66 रन जोड़े.
So close, yet so far for Shashank and #PBKS 💔#IPLonJioCinema #TATAIPL #PBKSvSRH pic.twitter.com/F51V0OzroY
— JioCinema (@JioCinema) April 9, 2024
इन दोनों ही मैचों ने एक बात तो साबित कर दी कि भले ही आशुतोष और शशांक को आईपीएल में बेहद कम कीमत में खरीदा गया हो, पर ये दोनों ही आने वाले समय के लिए भारतीय क्रिकेट के लिए भी बड़े खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
मुंबई के खिलाफ मैच में अगर आशुतोष आउट ना होते तो...
मुंबई के खिलाफ 18 अप्रैल को हुए मैच में भी पंजाब के लिए शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से हार्दिक पंड्या एंड कंपनी का धागा खोलकर रख दिया था. शशांक ने 25 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली. वहीं आशुतोष ने 28 गेंदों पर 61 रन जड़ दिए. एक समय पंजाब को जीत के लिए 18 गेंदों पर 25 रन चाहिए थे और आशुतोष शर्मा क्रीज पर थे. लेकिन वो 18वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए, जहां से पूरा मैच पलट गया. यहीं से मुंबई मैच में एक बार फिर फ्रंट फुट पर गई.
शशांक और आशुतोष को बेहद सस्ते में पंजाब ने खरीदा
पंजाब किंग्स ने अनकैप्ड शशांक सिंह को 20 लाख रुपए में शामिल किया था, लेकिन दिसंबर आईपीएल के मिनी ऑक्शन के दौरान यह विवाद हुआ कि उन्हें प्रीति जिंटा की टीम ने 'गलती' से खरीद लिया है. हालांकि बाद में यह सफाई आई कि ऐसा कुछ नहीं हैं. वहीं आशुतोष को भी पंजाब ने महज 20 लाख रुपए में खरीदा था.
कौन हैं शशांक सिंह?
शशांक सिंह ने आईपीएल के इस सीजन में कुल 7 मैच खेले हैं, जहां उनके बल्ले से 187 रन आए हैं. शशांक का इस दौरान एवरेज 62.33 और स्ट्राइक रेट 179.81 का है. शशांक फिलहाल घरेलू क्रिकेट में छत्तीसगढ़ की टीम से खेलते हैं. 2023-24 सीजन में उन्होंने मणिपुर के खिलाफ एक ही लिस्ट-ए मैच में 150+ रन बनाए और पांच विकेट लिए, ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय हैं. शशांक पंजाब में आने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (2022), राजस्थान रॉयल्स (2019-21) और दिल्ली डेयरडेविल्स (2017) के साथ रह चुके हैं. उन्होंने मुंबई की प्रसिद्ध कांगा लीग में खूब पसीना बहाया है, जहां वो छक्का मारने वाले खिलाड़ी के रूप में विख्यात रहे हैं.
32-year-old #ShashankSingh is an all-rounder in #ChhattisgarhCricket and an emerging star in Indian cricket. Playing for @PunjabKingsIPL in #IPL2024, Shashank Singh has shown impressive batting skills, proving that talent knows no bounds. #ChhattisgarhPride #CSCS #CricketCSCS pic.twitter.com/Q6FfBX3E5r
— Chhattisgarh Cricket (@CricketCSCS) April 11, 2024
कौन हैं आशुतोष शर्मा?
आशुतोष का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है, उन्होंने अब तक खेले गए 4 मैचों में 156 रन 52.00 के एवरेज और 205.26 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. आशुतोष विस्फोटक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले सीजन में आशुतोष ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 11 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया था.
आशुतोष ने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 11 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी थी. आशुतोष मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के रहने वाले हैं. आशुतोष फिलहाल रेलवे के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उनको आईपीएल 2024 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था.