Shardul Thakur: रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन अब फाइनल की ओर पहुंचने वाला है. टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन (3 मार्च) स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने अपना दमदार जलवा दिखाया. उन्होंने बल्ले से धांसू प्रदर्शन करते हुए मुश्किल स्थिति में शतक जमाकर मुंबई टीम को मजबूत किया.
शतक जमाने के बाद लार्ड शार्दुल के नाम से मशहूर इस ऑलराउंडर ने घरेलू क्रिकेट के टाइट शेड्यूल को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को नसीहत भी दे डाली. उन्होंने मैच के बाद कहा कि यदि इसी तरह शेड्यूल चलता रहा तो 1-2 सीजन में ही कई खिलाड़ी चोटिल हो जाएंगे.
शार्दुल ने दी बीसीसीआई को ये खास नसीहत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शार्दुल ने शतक के बाद कहा कि इस तरह के टाइट शेड्यूल में खेलना बेहद मुश्किल है, क्योंकि हम फर्स्ट क्लास मैच 3-3 दिन के गैप में खेल रहे हैं. ऐसा पहले कभी भी रणजी ट्रॉफी सीजन में नहीं हुआ है. ऐसा टाइट शेड्यूल मुश्किल से मुश्किल होता जा रहा है. यदि खिलाड़ी इसी तरह 2 और सीजन खेलते हैं, तो कई खिलाड़ी चोटिल हो जाएंगे.
बीसीसीआई को नसीहत देते हुए शार्दुल ने आगे कहा कि BCCI को अगले सीजन में इस पर फिर से विचार करना होगा. साथ ही खिलाड़ियों को ज्यादा ब्रेक देने की जरूरत है. लॉर्ड शार्दुल ने अपने समय के बारे में बात करते हुए कहा कि यदि अपने समय की बात करूं यानी 7-8 साल पहले 3 मैच में 3-3 दिन का ब्रेक होता था. इसके बाद 4-4 दिन का ब्रेक दिया जाता था. नॉकआउट मुकाबलों में तो 5 दिन का ब्रेक हुआ करता था.
शार्दुल ने कहा कि इस बार सभी मुकाबलों के बीच 3 दिन का गैप है. यदि कोई टीम फाइनल में पहुंचती है, तो उसके खिलाड़ियों के लिए 3-3 दिन के गैप में 10 मैच खेलना बेहद मुश्किल होगा. उनसे ऐसी उम्मीद करना भी कठिन है. शार्दुल ने यह भी माना कि इस टाइट शेड्यूल के बीच में यदि कोई तेज गेंदबाज चोटिल होता है, तो उसके लिए इससे उबरना बेहद मुश्किल होता है.
मुश्किल स्थिति में शार्दुल ने जड़ा धांसू शतक
बता दें कि मुंबई की टीम का टॉप ऑर्डर जैसे ही बिखरा शार्दुल ने क्रीज पर आकर टीम की लाज बचा ली और धमाकेदार शतक ठोक टीम को 300 के पार पहुंचा दिया. तमिलनाडु को 64.1 ओवरों में सिर्फ 164 रन पर ढेर करने के बाद मुंबई की टीम 47.4 ओवरों में 106 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद शार्दुल ने 105 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली.
शार्दुल ने मुंबई के लिए खेलते हुए अपने फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक जड़ा. इससे पहले उनका बेस्ट स्कोर 87 रन था. शार्दुल ने 89 गेंदों में शतक जड़ दिया था. शतक जमाने के बाद शार्दुल ने धांसू जश्न मनाया. उनके जश्न का वीडियो वायरल हो रहा है. शार्दुल ने 104 गेंदों पर 109 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल रहे.