रणजी ट्रॉफी का मौजूदा सीजन (2023-24) अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ चला है. रणजी ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला विदर्भ और मध्यप्रदेश के बीच खेला जा रहा है. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई और तमिलनाडु की टक्कर है. मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन (3 मार्च) शार्दुल ठाकुर का जलवा देखने को मिला.
शार्दुल ने मुंबई की ओर से पहली पारी में शानदार शतक जड़ा. शार्दुल के फर्स्ट क्लास करियर का यह पहला शतक रहा. इससे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 87 रन था. शार्दुल ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की और सिर्फ 89 गेंदों में शतक जड़ दिया. शार्दुल ने पारी के 81वें ओवर में अजित राम की गेंद पर सिक्स लगाकर अपना शतक पूरा किया. शतक जमाने के बाद शार्दुल ने धांसू जश्न मनाया. शार्दुल के जश्न का वीडियो वायरल हो रहा है. शार्दुल ने 104 गेंदों पर 109 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल रहे.
Shardul Thakur gets to his century in style 🔥🔥
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 3, 2024
What a time to score your maiden first-class 💯
The celebrations say it all 👌👌@imShard | @IDFCFIRSTBank | #RanjiTrophy | #MUMvTN | #SF2
Follow the match ▶️ https://t.co/9tosMLk9TT pic.twitter.com/3RI9Sap6DO
शार्दुल ठाकुर जब बैटिंग करने आए तो उस समय मुंबई की टीम का स्कोर सात विकेट पर 106 रन था और वह संकट में दिख रही थी. ऐसे में शार्दुल ने शानदार बैटिंग करके अपनी टीम को संकट से उबारा. शार्दुल ने हार्दिक तमोरे के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 105 रन जोड़े. फिर उन्होंने तनुष कोटियन के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की.
मुंबई और तमिलनाडु के बीच का यह मैच शरद पवार एकेडमी बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा है. शार्दुल के इस शानदार शतक की बदौलत मुंबई ने दूसरे दिन स्टम्प तक अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 353 रन बना लिए हैं. तमिल नाडु की पहली पारी 146 रनों पर सिमट गई थी. यानी पहली इनिंग्स के आधार पर मुंबई को अब तक 207 रनों की लीड मिली है.
ऐसा है शार्दुल का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
32 साल के शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए अबतक 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान शार्दुल ने टेस्ट में 31, वनडे इंटरनेशनल में 65 और टी20 इंटरनेशनल में 33 विकेट चटकाए हैं. वहीं बैटिंग की बात करें तो शार्दुल ने अब तक भारत के लिए 729 रन बनाए हैं. शार्दुल साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे. उसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है.