scorecardresearch
 

Shane Warne Death: शेन वॉर्न का पार्थिव शरीर चार्टर्ड प्लेन से ऑस्ट्रेलिया रवाना, MCG में अंतिम विदाई

ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड शेन वॉर्न का पिछले हफ्ते थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. अब उनका पार्थिव शरीर गुरुवार को थाईलैंड से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना कर दिया गया है...

Advertisement
X
A mourner pays respects to Shane Warne outside MCG (AP)
A mourner pays respects to Shane Warne outside MCG (AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेन वॉर्न का निधन पिछले हफ्ते थाईलैंड में हुआ
  • दिल का दौरा पड़ने से वॉर्न का निधन हुआ था

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट लीजेंड और स्पिन के जादूगर शेन वॉर्न का पिछले हफ्ते थाईलैंड में कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वह 52 साल के थे. उनका पार्थिव शरीर गुरुवार (10 मार्च) को थाईलैंड से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना कर दिया गया है.

थाईलैंड एयरपोर्ट के ऑफिशियल ने यह जानकारी दी है. उनके मुताबिक, शेन वॉर्न की डेड बॉडी को प्राइवेट प्लेन से रवाना किया गया है. भारतीय समयानुसार वॉर्न की डेड बॉडी को लेकर चार्डर्ड प्लेन गुरुवार सुबह 6 बजकर 54 मिनट पर रवाना हुआ है.

30 मार्च को MCG में होगी अंतिम विदाई

शेन वॉर्न को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (MCG) पर 30 मार्च को उन्हें सार्वजनिक विदाई दी जाएगी. यह मैदान वॉर्न के खेल करियर के कुछ शानदार लम्हों का गवाह रहा है. विक्टोरिया राज्य के प्रधानमंत्री डेनियल एंड्रयूज ने बुधवार को पुष्टि की कि वॉर्न के सम्मान में एमसीजी पर राजकीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

पोस्टमार्टम से ही यह साफ हुआ कि शेन वॉर्न की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है. इसमें शक करने की कोई वजह सामने नहीं आई. शुक्रवार को थाईलैंड के द्वीप कोह समुई में निधन होने के बाद वॉर्न के पार्थिव शरीर को रविवार को सूरत थानी ले जाया गया.सूरत थानी से रविवार रात उनका पार्थिव शरीर राजधानी बैंकॉक पहुंचा. यहीं से उसे ऑस्ट्रेलिया भेजा गया.

Advertisement

परिवार निजी रूप से करेगा अंतिम संस्कार

शेन वॉर्न के परिवार ने घोषणा करते हुए कहा कि पहले वही निजी रूप से अंतिम संस्कार करेंगे. एंड्रयूज ने बुधवार को ट्वीट किया, 'वार्नी (शेन वॉर्न) को विदाई देने के लिए एमसीजी से अधिक उचित जगह दुनिया में और कहीं नहीं हो सकती. 'एमसीजी पर ही वार्न ने 1994 में एशेज में हैट्रिक बनाई थी और 2006 में अपनी आखिरी इंटरनेशनल सीरीज के बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान इसी मैदान पर 700वां टेस्ट विकेट हासिल किया. वॉर्न का जन्म मेलबर्न में ही हुआ और वह यहीं पले-बढ़े.

 

Advertisement
Advertisement