scorecardresearch
 

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए शमी फिट, रोहित-पुजारा पर सस्पेंस!

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट से उबर गए हैं. वह इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 10 सितंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
X
Veteran India speedster Mohammed Shami. (Getty)
Veteran India speedster Mohammed Shami. (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मैनचेस्टर में 10 सितंबर से खेला जाएगा पांचवां टेस्ट
  • टीम इंडिया को सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल है

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट से उबर गए हैं. वह इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 10 सितंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार हैं. शमी और ईशांत शर्मा हल्की चोटों के कारण ओवल टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. भारत ने चौथा टेस्ट 157 रनों से जीता था और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की.

पता चला है कि शमी ने बुधवार को टीम के अभ्यास सत्र में भाग लिया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘शमी फिट हैं और जब शमी फिट हैं तो वे स्वत: पसंद हो जाते हैं.’ शमी के फिट होने से कप्तान विराट कोहली और एकमात्र उपलब्ध कोच विक्रम राठौड़ को पांचवें मैच से पहले विकल्पों पर विचार करने में मदद मिलेगी.

सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा (घुटने की चोट) और चेतेश्वर पुजारा (टखने की चोट) भी चोटिल हैं और वे अब भी चिकित्सा टीम की निगरानी में हैं. रोहित की चोट में तेजी से सुधार हो रहा है और उनके खेलने की पूरी संभावना है, लेकिन चिकित्सा टीम से हरी झंडी मिलने के बाद ही निर्णय किया जाएगा.

यदि रोहित सही समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तो मयंक अग्रवाल, अभिमन्यु ईश्वरन और पृथ्वी शॉ में से किसी एक को मौका दिया जाएगा. पुजारा की गैरमौजूदगी में हनुमा विहारी और सूर्यकुमार यादव में किसी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement