scorecardresearch
 

Shakib Al Hasan: शाकिब अल हसन बने बांग्लादेश के नए टेस्ट कप्तान, पर अच्छा नहीं रिकॉर्ड

शाकिब अल हसन एक बार फिर बांग्लादेशी टेस्ट टीम के कप्तान बन गए हैं. पिछले मौकों पर शाकिब की कप्तानी में बांग्लादेश कुछ खास नहीं कर पाई थी.

Advertisement
X
शाकिब अल हसन (@Getty)
शाकिब अल हसन (@Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाकिब अल हसन एक बार फिर कप्तान बने
  • मोमिनुल हक ने दिया था कप्तानी से इस्तीफा

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शाकिब अल हसन को एक बार फिर से टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी है. शाकिब को मोमिनुल हक की जगह यह जिम्मा मिला है, जिन्होंने 31 मई को कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. शाकिब पहले भी टेस्ट कप्तानी का दायित्व संभाल चुके हैं. इसके अलावा बोर्ड ने लिटन दास को टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया है.

बीसीबी ने दिया ये बयान

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हक ने कहा, 'मेरी शाकिब से बात हुई है और वह खेलने एवं इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए उपलब्ध हैं. वेस्टइंडीज सीरीज के बाद हम जिम्बाब्वे के साथ भी एक सीरी खेलने जा रहे हैं. हालांकि शाकिब उस सीरीज में खेलेंगे या नहीं, अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है. शाकिब कितने दिन तक बांग्लादेश के कप्तान रहेंगे यह अभी स्पष्ट नहीं है.'

नजमुल ने आगे कहा, 'मेरे पास तीन नाम थे. कप्तान का चयन करने वाले लोगों ने मीटिंग की और मुझे तीन नाम दिए, जिसमें एक को कप्तान और दूसरे को उप-कप्तान चुनना था. अगर शाकिब ने कप्तानी से इनकार कर देते तो, हम अन्य दो खिलाड़ियों की ओर रुख करते. हम नए कप्तान और उप-कप्तान दोनों को नियुक्त करना चाहते थे. हमने शुरुआती चर्चा के बाद शाकिब अल हसन को कप्तान और लिटन दास को उप-कप्तान बनाने का निर्णय लिया.'

Advertisement

कप्तानी में खराब रिकॉर्ड

35 साल के शाकिब ने पहली बार साल 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में उन्होंने कप्तानी की थी. फिर साल 2010 में छह और मैचों के लिए टीम की कप्तानी की और अगस्त 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ भी टीम का नेतृत्व किया. फिर शाकिब ने दिसंबर 2017 में मुश्फिकुर रहीम की जगह एक बार फिर बांग्लादेश की टेस्ट कप्तानी संभाली. लेकिन साल 2019 में फिक्सिंग से जुड़े मामले में बैन झेलने के बाद उन्हें कप्तानी से हाथ धोना पड़ा. शाकिब ने ओवरऑल 14 टेस्ट मैचों में बांग्लादेश की कप्तानी की है, जिसमें टीम को तीन मैचों में जीत और 11 में हार का सामना करना पड़ा.


 

Advertisement
Advertisement