पाकिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. अफरीदी ने रविवार को इसकी घोषणा की. 1996 में केन्या के खिलाफ वनडे करियर का आगाज करने वाले अफरीदी ने बताया कि वह टी20 फॉर्मेट में टीम का नेतृत्व करते रहेंगे.
टीम में रहने लायक नहीं हैं अफरीदी: एजाज बट
अफरीदी ने कहा, ‘मैं हमेशा वनडे से आत्मसम्मान के साथ शीर्ष पर रहते हुए संन्यास लेना चाहता था और मुझे लगता है कि अब यह सर्वश्रेष्ठ समय है कि टी20 मैचों पर ध्यान लगाया जाए.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मुझमें सही समय पर फैसला लेने की हिम्मत है. क्योंकि अतीत में मैंने देखा है कि मुझसे भी बड़े खिलाड़ी यह फैसला नहीं कर पाए कि संन्यास लेने का सही समय क्या है.’
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि 50 ओवर के विश्व कप के बाद वह अपना पूरा ध्यान 2016 टी20 विश्व कप पर लगाएंगे जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय टी20 टीम की कमान सौंपी गई है.
उन्होंने कहा, ‘टी20 विश्व कप भारत में है और यह मेरी इच्छा है कि हमारी टीम वहां खिताब जीते. विश्व कप के बाद मैं काफी टी20 क्रिकेट खेलूंगा और 2016 प्रतियोगिता के लिए मजबूत टीम बनाने की कोशिश करूंगा.’
अफरीदी ने कहा कि उन्होंने अपने फैसले के संबंध में पाकिस्तान टीम प्रबंधन से बात की है लेकिन क्रिकेट बोर्ड को अब तक सूचित नहीं किया है. अफरीदी ने अब तक पाकिस्तान के लिए 389 वनडे, 27 टेस्ट और 77 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने 1996-97 में केन्या के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था जिसे इस साल न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन ने तोड़ा.
इस ऑलराउंडर ने वनडे क्रिकेट में 7870 रन बनाने के अलावा 391 विकेट भी चटकाए हैं.
इनपुट-भाषा