अगर लिमिटेड ओवर क्रिकेट की बात करें तो पाकिस्तान दुनिया की बेस्ट टीम है. ऐसा कहना है पाकिस्तान के ही हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का. एशिया कप के दौरान चोटिल हुए अफरीदी फिलहाल एक हफ्ते के रिहैब पर हैं, लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि अगले हफ्ते से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप तक वो बिल्कुल फिट हो जाएंगे.
लाहौर की नेशनल क्रिकेट अकैडमी में रिहैब पर चल रहे अफरीदी ने क्रिकइंफो से कहा, 'मुझे लिमिटेड ओवर क्रिकेट में पाकिस्तान से बेहतर कोई टीम नहीं दिखाई देती क्योंकि हमारी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों की शानदार है. हमें बस अपनी फील्डिंग पर काम करने की जरूरत है. लिमिटेड ओवर क्रिकेट में फील्डिंग का बहुत महत्व है.'
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश रवाना होने को तैयार है जबकि अफरीदी अगले हफ्ते टीम से जुड़ेंगे. उन्होंने कहा, 'मेरी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. मुझे भरोसा है कि कम से कम एक वार्म-अप मैच तो मैं खेल ही लूंगा.'
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच को लेकर अफरीदी ने कहा, 'हम अपना बेस्ट करेंगे. हर खिलाड़ी भारत के खिलाफ मैच में अपना एफर्ट लगाएगा. हमने भारत के खिलाफ पिछला मैच जीता है जिसका हमें फायदा मिलेगा.'
एशिया कप में अफरीदी शानदार फॉर्म में नजर आए थे, पहले भारत के और फिर बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए हुए उन्होंने मैच का रुख बदल डाला था.