scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम बार मैदान पर उतरेंगे शाहिद अफरीदी!

निराश पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने साफ संकेत दिए कि वह अपनी टीम के मौजूदा आईसीसी वर्ल्ड टी20 में अभियान खत्म होने के बाद क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. मंगलवार की रात न्यूजीलैंड के हाथों महत्वपूर्ण वर्ल्ड टी20 मैच में 22 रन की शिकस्त के बाद अफरीदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी मुकाबला उनका अंतिम मैच होगा.

Advertisement
X
शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी

निराश पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने साफ संकेत दिए कि वह अपनी टीम के मौजूदा आईसीसी वर्ल्ड टी20 में अभियान खत्म होने के बाद क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. मंगलवार की रात न्यूजीलैंड के हाथों महत्वपूर्ण वर्ल्ड टी20 मैच में 22 रन की शिकस्त के बाद अफरीदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी मुकाबला उनका अंतिम मैच होगा.

अफरीदी ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘वह (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच) मेरा अंतिम मैच हो सकता है.’ इससे ठीक एक दिन पहले भारत-पाकिस्तान के बाद वापस अपने देश लौटे पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा था कि बोर्ड ने अफरीदी से एक समझौता किया है कि वह टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले लेंगे.

अफरीदी के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी, तब वह न्यूजीलैंड को बधाई दे रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की, हम पहले छह ओवर में अच्छा खेले लेकिन इसके बाद ऐसा नहीं हो सका. हम आसानी से छह से ज्यादा रन बना सकते थे लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके.’

अफरीदी ने कहा, ‘हमने गेंद हिट करने की कोशिश की, बाउंड्री लगाने की कोशिश की, हमने काफी डॉट गेंद खेली. हम अब भी वही गलतियां दोहरा रहे हैं, हर मैच में गलतियां हो रही हैं. हमें इस मैच को भूलकर ऑस्ट्रेलिया के मैच पर ध्यान लगाना होगा.’

Advertisement
Advertisement