scorecardresearch
 

Shaheen Shah Afridi, Pakistan: शाहीन शाह आफरीदी ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड! ये 'शतक' जड़कर व‍िश्व कप में काटा गदर

Shaheen Shah Afridi 100 wicket in ODI: पाकिस्तान के तेज शाहीन शाह आफरीदी ने एक अनोखी उपलब्ध‍ि अपने नाम की है. उन्होंने अपने वनडे करियर में 100 विकेट पूरे हास‍िल कर लिए. शाहीन अफरीदी वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले फास्ट बॉलर गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने मिचेल स्टार्क के रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वो ओवरऑल 100 विकेट तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज ख‍िलाड़ी हैं.

Advertisement
X
Shaheen Shah Afridi in his 51st ODI became the third fastest to reach 100 wickets in the format
Shaheen Shah Afridi in his 51st ODI became the third fastest to reach 100 wickets in the format

Shaheen Shah Afridi becomes the fastest pacer to 100 wickets in his 51st game: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के एक द‍िलचस्प मुकाबले में बांग्लादेश और पाकिस्तान की भ‍िड़ंत 31 अक्टूबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुई.  इस मैच में बांग्लादेशी कप्तान शाक‍िब अल हसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन उनका यह फैसला उल्टा पड़ गया. बांग्लादेशी टीम के एक के बाद लगातार कई विकेट ग‍िरे. 

इस दौरान पाकिस्तान के पेसर शाहीन शाह आफरीदी ने एक अनोखा 'वर्ल्ड रिकॉर्ड' बतौर तेज गेंदबाज अपने नाम किया. आफरीदी अपने 51वें वनडे मैच में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. वहीं वो 100 विकेट तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए. 

आफरीदी के ओपन‍िंग ओवर की शुरुआती 4 गेंदों पर बांग्लादेशी बल्लेबाज तंजीद हसन खाता नहीं खोल पाए और 5वीं गेंद पर आफरीदी ने उन्‍हें एलबीडबल्‍यू कर दिया. इस तरह तंजीद, शाहीन शाह आफरीदी के वनडे क्रिकेट में 100वें शिकार बने.

उन्‍होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट लिए. शाहीन ने 51 मैचों में ये कमाल किया. उन्‍होंने मिचेल स्‍टार्क के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. स्‍टार्क ने अपने 100 वनडे विकेट 52 मैच, शेन बॉन्‍ड ने और मुस्‍तफिजुर रहमान ने 54- 54 मैचों में विकेटों का शतक लगाया है. 

Advertisement

सबसे तेज 100 विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन? 

वैसे सबसे तेज 100 विकेट लेने वाला गेंदबाज संदीप लाम‍िछाने हैं, जो नेपाली स्प‍िनर हैं. संदीप ने 42 मैचों में यह उपलब्ध‍ि हास‍िल की है. वहीं अफगानी स्प‍िनर राश‍िद खान ने 44 वनडे में 100 विकेट झटके हैं.  

सबसे तेज़ 100 वनडे विकेट (मैचों के अनुसार)
42-संदीप लामिछाने
44- राशिद खान
51 - शाहीन अफरीदी
52-मिशेल स्टार्क
53- सकलैन मुश्ताक

सबसे तेज 100 वनडे विकेट (गेंदोंं द्वारा)
2139 - राशिद खान
2225 - संदीप लामिछाने
2452 - मिशेल स्टार्क
2526 - शाहीन अफरीदी
2686 - मुस्तफिजुर रहमान

बांग्लादेश और पाकिस्तान का हेड टू हेड 

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीउए वनडे में 38 मुकाबले (31 अक्टूबर का मुकाबला छोड़कर) खेले गए हैं. इनमें 5 बार बांग्लादेश को जीत मिली है, 33 बार बाजी पाकिस्तान के हाथ लगी है. वहीं वनडे वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला हुआ है. इनमें एक बार पाकिस्तान और एक बार बांग्लादेश जीता है. टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों का सफर फ‍िलहाल न‍िराशाजनक रहा है. अगर बांग्लादेश इस मैच को हारता है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें टूट जाएंगी. 

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां , बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन आफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

Advertisement

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement