आगामी सोमवार को जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम के चयन के दौरान राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से खिलाड़ियों की थकान को ध्यान में रखते हुए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम मिलने की संभावना है.
दूसरे दर्जे की टीम उतारेगा भारत
भारत द्वारा दूसरे दर्जे की टीम उतारे जाने की उम्मीद है. टीम इंडिया हाल ही में बांग्लादेश के निराशाजनक दौरे से वापस आई है. इस दौरे पर जहां एकमात्र टेस्ट ड्रॉ रहा, वहीं टीम इंडिया को तीन मैचों की वन-डे सीरीज में बांग्लादेश से 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम पिछले सात महीने से लगातार क्रिकेट खेल रही है और इसे देखते हुए चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.
रैना और रोहित में है कप्तानी का मुकाबला
सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि वनडे कप्तान धोनी के अलावा टेस्ट कप्तान विराट कोहली और टॉप स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी आराम दिया जा सकता है. ऐसे में दस जुलाई से शुरू हो रही इस सीरीज में रोहित शर्मा और सुरेश रैना कप्तानी के दावेदार होंगे. जहां इस साल अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियन्स को आईपीएल खिताब दिलाने के चलते रोहित शर्मा कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं, वहीं दूसरी ओर सुरेश रैना सीमित ओवरों के खेल में भारतीय टीम की कमान पहले भी संभालने के अपने अनुभव के कारण दावेदारी कर रहे हैं.
धोनी, कोहली और अश्विन को मिलेगा आराम
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘अश्विन और कोहली दोनों प्रारूपों में खेल रहे हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद विश्व कप और फिर आईपीएल के साथ धोनी पर भी काफी बोझ रहा. इन तीनों को आराम की जरूरत है. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट के लिए तरोताजा कोहली और अश्विन जरूरी हैं क्योंकि यह काफी कड़ा दौरा है’
इनपुट: भाषा