scorecardresearch
 

SCA Stadium in Rajkot Renamed: राजकोट क्रिकेट स्टेडियम का बदलेगा नाम... फिर भारतीय टीम का होगा इंग्लैंड से मुकाबला

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है. मगर इस मुकाबले से एक दिन पहले यानी 14 फरवरी को खंडेरी स्थित स्टेडियम का नाम बदलकर निरंजन शाह स्टेडियम कर दिया जाएगा. इसके बाद दूसरे दिन यह टेस्ट मैच होगा...

Advertisement
X
राजकोट का सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम. (ESPN)
राजकोट का सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम. (ESPN)

SCA Stadium in Rajkot Renamed: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. शुरुआती 2 मैच हो चुके हैं, जिसमें सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. अब तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है.

मगर उससे पहले ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर पूर्व फर्स्ट क्लास प्लेयर और वरिष्ठ प्रशासक निरंजन शाह के नाम पर रखा जाएगा.

जय शाह करेंगे नए नाम का अनावरण

एससीए की मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत और इंग्लैंड के बीच 15 फरवरी से यहां शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर यानी 14 फरवरी को खंडेरी स्थित स्टेडियम का नाम बदलकर निरंजन शाह स्टेडियम कर दिया जाएगा.

अपने पहले मैच की मेजबानी के 11 साल बाद स्टेडियम के नए नाम का अनावरण बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा किया जाएगा. इसके बाद इस स्टेडियम में भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा.

Advertisement

अपने दौर के स्टार क्रिकेटर रहे निरंजन

निरंजन ने 1960 के दशक के मध्य से 1970 के दशक के मध्य तक सौराष्ट्र के लिए 12 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. वह देश के सबसे वरिष्ठ क्रिकेट प्रशासकों में से एक हैं और एससीए में लंबे समय से उनका प्रभाव जारी है.

उनके बेटे और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर जयदेव शाह स्थानीय क्रिकेट शासी निकाय के मौजूदा अध्यक्ष हैं. जयदेव ने सौराष्ट्र की कप्तानी भी की और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेला है. ऐसे में अब निरंजन शाह के नाम पर स्टेडियम का नाम रखा जाना उनके लिए गर्व की बात है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement