scorecardresearch
 

PAK कप्तान बोले- जीत है लक्ष्य, टीम इंडिया के खिलाफ सीक्रेट प्लान तैयार

सरफराज ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जिस तरह से युवा खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है.

Advertisement
X
सरफराज अहमद
सरफराज अहमद

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने शनिवार को अपनी टीम के युवाओं की तारीफों के पुल बांधे और कहा कि भारत के खिलाफ शुरुआती मुकाबले में करारी शिकस्त मिलने के बावजूद उन्होंने पाकिस्तान को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें आज फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगी.

सरफराज ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जिस तरह से युवा खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है, यह निश्चित रूप से हमारे लिए प्रेरणादायी है. इन सभी ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचाने के लिए अहम भूमिका अदा की है.' वह हालांकि पहले मैच में मिली हार के बारे में नहीं सोचना चाहते.

उन्होंने कहा, 'एजबेस्टन में मिली हार अब पुरानी बात हो गई है, हम उससे काफी आगे निकल गए हैं और अब हम टूर्नामेंट के फाइनल में हैं. हम इस टूर्नामेंट को जीतने का लक्ष्य बनाए हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हम भारत के खिलाफ मैच के लिए बनाई गई अपनी रणनीति के लिए तैयार हैं. मैं अपनी योजना का खुलासा नहीं करूंगा, लेकिन हमने इस मैच के लिए रणनीति बनाई है'.

Advertisement
Advertisement