'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 24 साल की सारा नियमित रूप से सोशल मीडिया पर तस्वीरें एवं वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसे फैन्स काफी लाइक करते हैं. इंस्टाग्राम पर सारा के 1.9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं.
अब सारा तेंदुलकर को एक फ्रीलांसर वीडियोग्राफर और एडिटर की तलाश है. इस बाबत सारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जानकारी शेयर की है. यदि आप भी इस जॉब के इच्छुक हैं तो सारा तेंदुलकर के इमेल आईडी contact@saratendulkar.in पर डिटेल्स भेज सकते हैं. जॉब का लोकेशन मुंबई/लंदन बेस्ड होगा.
सारा तेंदुलकर फिलहाल लंदन के यूनिर्वसिटी कॉलेज से मेडिसिन की पढ़ाई कर रही हैं. इससे पहले सारा तेंदुलकर की शुरुआती शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई थी. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के बीच अफेयर की अफवाहें सोशल मीडिया पर चलती रहती हैं, लेकिन दोनों ने कभी इस बात को कन्फर्म नहीं किया. वैसे, शुभमन का नाम शाहरुख खान की बेटी से भी जुड़ चुका है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सारा तेंदुलकर अपनी अब अपनी एक्टिंग से भी लोगों के दिलों को जीतने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सारा जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं. वो एक्टिंग में बहुत ज्यादा रुचि रखती हैं और वो एक्टिंग लेसन्स भी ले चुकी हैं.
अर्जुन को अपने डेब्यू का इंतजार
सारा के भाई अर्जुन तेंदुलकर फिलहाल आईपीएल में मुंबई इंडियंस (MI) टीम का पार्ट हैं, हालांकि उन्हें डेब्यू का अबभी इंतजार है. मेगा ऑक्शन में अर्जुन को मुंबई ने 30 लाख रुपए में खरीदा था. पिछले साल भी अर्जुन तेंदुलकर मुंबई का पार्ट थे, लेकिन एक भी मुकाबले में उन्हें भाग लेने का चांस नहीं मिला.