Sanju Samson Angry on Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के प्लेऑफ में क्वालिफाई कर चुकी है. लेकिन उसे अपने पिछले चार मैचों में हार मिली है, 15 मई को भी भी राजस्थान को पंजाब किंग्स से हार झेलनी पड़ी.
आईपीएल प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के बावजूद राजस्थान रॉयल्स की हालत फिलहाल कमजोर नजर आ रही है, उसे अपने पिछले चार मैचों में हार मिली है. 15 मई को हुए IPL मुकाबले में भी राजस्थान को पंजाब किंग्स से 5 विकेट से हार मिली. इस मैच में पहले खेलते हुए राजस्थान ने 144/9 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में पंजाब ने 7 गेंदें शेष रहते हुए मैच जीत लिया.
Not the return we were hoping for in Guwahati tonight. Due for a bigger fight back soon. pic.twitter.com/76iPiPzqNA
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 15, 2024
पंजाब से मैच में हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अपनी टीम के प्रदर्शन से निराश दिखे. उन्होंने कहा ईमानदारी से कहूं तो फेलियर को स्वीकार करना होगा, हमें आराम से बैठना होगा और स्वीकार करना होगा कि हम कुछ फेलियर्स से गुजर रहे हैं.
सैमसन ने कहा, 'आपको यह पता लगाना होगा कि एक टीम के रूप में क्या चीजें काम नहीं कर रही हैं, जब आप मैच के अंत में पहुंचते हैं तो हमें किसी ऐसे खिलाड़ी (इशारा फिनिशर की ओर) की जरूरत होती है, जो हाथ उठाए और कहे कि मैं टीम को मैच जिताऊंगा.'
हालांकि सैमसन ने माना कि टीम में पर्याप्त प्रतिभा है जो दबाव में व्यक्तिगत तौर पर भी प्रदर्शन कर सकती है.
संजू इस दौरान बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराश दिखे, उन्होंने कहा कि 9 विकेट पर 144 रन बनाना बहुत ही खराब प्रदर्शन था. संजू ने कहा, 'हम उम्मीद कर रहे थे कि हमें 160 के आसपास स्कोर बनाना चाहिए था, लेकिन यहीं हम मैच हार गए.'
नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण रॉयल्स को डोनोवन फरेरा को इम्पैक्ट सब के रूप में इस्तेमाल करने के लिए मजबूर होना पड़ा और एक गेंदबाज की कमी खली.
Yuzi Chintu picks wicket, Sanju Chintu is happy 💪💗 pic.twitter.com/sZoTSCYfAe
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 15, 2024
संजू ने कहा, 'एक और गेंदबाजी ऑप्शन रखना अच्छा होता. वह भी तब, जब आपके पास सिर्फ पांच बल्लेबाज हों तो थोड़ा मुश्किल हो जाता है, लेकिन मैं इसका आदी हूं. हालांकि हमारे पास क्वालिटी वाले पांच गेंदबाज हैं.'
पंजाब किंग्स के कप्तान ने कही ये बात
पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन को 63 रनों की अपनी नाबाद पारी दो विकेट के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला. टीम में उनको नौवें स्थान पर रहने के बावजूद IPL में टीम के पॉजिटिव सफर के बारे में बात की. आखिरी मैच नहीं खेलने वाले करन ने कहा, 'मैंने सीजन का पूरा आनंद लिया है, कप्तानी का पूरा आनंद लिया है, अब यहां से जाने से काफी निराशा हो रही है, लेकिन वर्ल्ड कप को लेकर एक्साइटेड हूं.'
करन ने आगे कहा, 'अगले कुछ सीज में हम वास्तव में कुछ अच्छे खिलाड़ियों को रख सकते हैं, तो हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, टीम पॉजिटिव होकर आगे बढ़ेगी. केकेआर के खिलाफ रनचेज शानदार रहा, शशांक सिंह शानदार रहे हैं, आशुतोष (शर्मा) अपने पहले सीजन में अच्छे रहे. हर्षल और अर्शदीप ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.'