scorecardresearch
 

एमसीजी में गूंजा ‘सचिन... सचिन...’

सचिन तेंदुलकर ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वह अब भी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों पर राज करते हैं.

Advertisement
X
File photo: सचिन तेंदुलकर
File photo: सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन वह अब भी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों पर राज करते हैं.

इसका एक नजारा रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर तब देखने को मिला जब तेंदुलकर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच देखने के लिये पहुंचे और स्टेडियम में ‘सचिन, सचिन’ की गूंज सुनाई देने लगी.

नवंबर 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तेंदुलकर कभी कभार ही कोई मैच देखने के लिये पहुंचते हैं और इसलिए उनका इस महत्वपूर्ण मैच के लिए यहां पहुंचना प्रशंसकों के लिए सोने पे सुहागा जैसा था.

वर्ल्ड कप के ब्रांड एंबेसडर तेंदुलकर आते ही आईसीसी के मेजबान कक्ष में चले गए जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. लेकिन जैसे ही एमसीजी की बड़ी स्क्रीन पर तेंदुलकर को दिखाया गया ‘सचिन, सचिन’ की गूंज सुनाई देने लगी. ऐसा लग रहा था कि उन्होंने संन्यास नहीं लिया है.

तेंदुलकर के लिए विश्व कप काफी मायने रखता है. उन्होंने 1987 वर्ल्ड कप में ‘बाल ब्वाय’ की भूमिका निभायी थी. इसके बाद वह लगातार छह विश्व कप में खेले थे.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement