अगर आपका मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ डिनर करने का सपना है तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है. खबर है कि ऑस्ट्रेलिया के एक मशहूर रेस्टोरेंट ने इस चैंपियन बल्लेबाज के साथ डिनर का आयोजन किया है. हालांकि, डिनर में हिस्सा लेने के लिए बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ेगी.
वर्ल्ड कप में भी रिकॉर्ड के बादशाह हैं तेंदुलकर
दरअसल, रेस्टोरेंट ने 26 फरवरी को एक वीआईपी डिनर का आयोजन किया है जिसमें सिर्फ 60 लोग आमंत्रित हैं. इस डिनर में शामिल होने के लिए 1500 से 3000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की कीमत चुकानी पड़ रही है.
आयोजकों का कहना है कि डिनर प्रोग्राम को जबरदस्त रिसपॉन्स मिल रहा है. लोगों में उत्साह है. और सचिन के टेबल पर बैठने वाले करीब एक दर्जन लोगों को तो उनके साथ आधे घंटे तक बातचीत करने का भी मौका मिलेगा.