पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अाफरीदी के कश्मीर मुद्दे पर दिए गए बयान पर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने पलटवार किया है. कप्तान विराट कोहली, सुरेश रैना के बाद अब पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अफरीदी को करारा जवाब दिया है. सचिन ने कहा, ''हमारे देश को चलाने और मैनेज करने के लिए हमारे पास सक्षम लोग हैं, किसी बाहरी को हमें ये बताने की जरूरत नहीं है कि हमें क्या करना चाहिए.''
We have got capable people to manage & run our country. No outsider needs to know or tell us what we need to do: Sachin Tendulkar on #ShahidAfridi pic.twitter.com/m89ACfPVEn
— ANI (@ANI) April 4, 2018
आपको बता दें कि सचिन से पहले विराट कोहली, सुरेश रैना, गौतम गंभीर, मोहम्मद कैफ जैसे दिग्गजों ने अफरीदी को जवाब दिया था.
क्या लिखा था आफरीदी ने?
आपको बता दें कि शाहिद अाफरीदी ने अपने ट्विटर पर लिखा था कि 'भारत के कब्जे वाले कश्मीर में स्थिति नाजुक होती जा रही है.' अाफरीदी ने लिखा, 'वहां पर आज़ादी की आवाज़ को दबाया जा रहा है और बेगुनाहों को मारा जा रहा है. लेकिन यह देख कर हैरानी हो रही है कि अभी तक सयुंक्त राष्ट्र कहां पर है. संयुक्त राष्ट्र इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है'.
विराट कोहली ने किया पलटवारAppalling and worrisome situation ongoing in the Indian Occupied Kashmir.Innocents being shot down by oppressive regime to clamp voice of self determination & independence. Wonder where is the @UN & other int bodies & why aren't they making efforts to stop this bloodshed?
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) April 3, 2018
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शाहिद अाफरीदी के बयान पर कहा था कि 'जैसे मैंने आपको पहले ही बताया कि कुछ मुद्दों पर कमेंट करना किसी की बेहद निजी पसंद का मसला है. जब तक मुझे इस पूरे मसले की पूरी जानकारी नहीं होगी, तो मैं इन मामलों पर कुछ कहना नहीं चाहूंगा, लेकिन निश्चित तौर पर आपकी प्राथमिकता आपके देश के साथ ही जुड़ी होंगी.'' कोहली ने कहा कि एक भारतीय होने के नाते हम देश के लिए जो अच्छा होता है वही कहते हैं. मेरी रुचि हमेशा मेरे देश के हित में है. यदि कोई इसका विरोध करता है, तो मैं उसका कभी समर्थन नहीं करूंगा.'
रैना ने भी दिया था जवाब
विराट से पहले सुरेश रैना भी अाफरीदी को करारा जवाब दे चुके हैं. रैना ने लिखा, 'कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हैं और हमेशा रहेगा. कश्मीर वह पवित्र भूमि है जहां मेरे पूर्वजों का जन्म हुआ. मैं उम्मीद करता हूं कि शाहिद अाफरीदी भाई पाकिस्तान आर्मी से कश्मीर में आतंकवाद और प्रॉक्सी वार रोकने को कहेंगे. हम शांति चाहते हैं, खून-खराबा और हिंसा नहीं.'
गंभीर ने उड़ाया था मज़ाकKashmir is an integral part of India and will remain so always. Kashmir is the pious land where my forefathers were born. I hope @SAfridiOfficial bhai asks Pakistan Army to stop terrorism and proxy war in our Kashmir. We want peace, not bloodshed and violence. 🙏
— Suresh Raina (@ImRaina) April 4, 2018
इससे पहले भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अाफरीदी को करारा जवाब दिया था. गंभीर ने ट्वीट कर लिखा था कि 'मीडिया की ओर से मेरे पास हमारे कश्मीर और यूएन पर अफरीदी के ट्वीट पर जवाब देने के लिए फोन आए. इसमें कहना क्या है? अाफरीदी सिर्फ यूएन की ओर देख रहे हैं, जिसका मतलब उनके पुराने शब्दकोश में 'अंडर-19' है, जो उनकी एज ब्रैकेट है. मीडिया को रिलेक्स महसूस करना चाहिए. अफरीदी नो बॉल पर विकेट लेने का जश्न मना रहे हैं.'