scorecardresearch
 

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने किया फिल्म 83 का रिव्यू, बताया कैसा था रणवीर का काम

1983 वर्ल्ड कप ने भारतीय क्रिकेट को एक नई दिशा दी थी. कपिल देव की अगुवाई में टीम इंडिया ने उस वर्ल्डकप में विजयश्री हासिल कर युवाओं को इस खेल से जड़ने के लिए प्रेरित किया. नतीजतन भारत क्रिकेट के क्षेत्र में आगे चलकर एक महाशक्ति बनकर उभर पाया. 

Advertisement
X
Sachin Tendulkar (getty)
Sachin Tendulkar (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सचिन तेंदुलकर ने देखी '83' मूवी 
  • एक्टर रणवीर सिंह के अभिनय को सराहा

Sachin Tendulkar: 1983 वर्ल्ड कप ने भारतीय क्रिकेट को एक नई दिशा दी थी. कपिल देव की अगुवाई में टीम इंडिया ने उस वर्ल्डकप में विजयश्री हासिल कर युवाओं को इस खेल से जड़ने के लिए प्रेरित किया. नतीजतन भारत क्रिकेट के क्षेत्र में आगे चलकर एक महाशक्ति बनकर उभर पाया.

1983 वर्ल्ड कप के जीत पर पिछले साल दिसंबर में '83' मूवी रिलीज हुई. '83' मूवी में रणवीर सिंह कप्तान कपिल देव की भूमिका में हैं, वहीं, दीपिका पादुकोण ने रोमी भाटिया (कपिल देव की पत्नी) का रोल अदा किया है. इस शानदार मूवी को फैंस के साथ ही दिग्गज खिलाड़ियों और फिल्म समीक्षकों ने काफी सराहा है.

अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी 83 मूवी देखी और इसकी जमकर तारीफ की है. सचिन ने ट्वीट किया, '83 में रणवीर सिंह का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन. वास्तव में रणवीर ने कपिल देव पाजी के गुणों को समेटते हुए हमें हमारी पहली विश्व कप जीत के प्रतिष्ठित क्षणों की याद दिलाया है. मुझे पता है कि जीत ने वास्तव में छोटे लड़के को भी प्रेरित किया.‌'

रणवीर सिंह ने उनके ट्वीट के रिप्लाई में लिखा, 'और बाद में वह छोटा लड़का पीढ़ियों को प्रेरित करता रहा. धन्यवाद, मास्टर! ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है.'

Advertisement

गौरतलब है कि '83' मूवी में एक छोटे से लड़के को विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया की जीत का आनंद लेते हुए दिखाया गया है. यह घुंघराले बालों वाला बच्चा कोई और नहीं, बल्कि सचिन ही हैं. छह साल बाद उसी सचिन ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया, जिसके बाद की कहानी इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में अंकित हो चुका है.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में अपना 200वां टेस्ट खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. सचिन ने कुल 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रिकॉर्ड 34 हजार 357 रन बनाए. इस दौरान सचिन ने 100 शतक और 164 अर्धशतक लगाए. उन्होंने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 201 विकेट अपने नाम किए.






 

Advertisement
Advertisement