scorecardresearch
 

सचिन ने स्वच्छ भारत गीत को दी अपनी आवाज

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ भारत गीत को अपनी आवाज दी है. शंकर-एहसान-लॉय की त्रि‍मूर्ति द्वारा तैयार किए गए इस गीत को शंकर महादेवन और अन्य लोगों ने गाया है.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर की फाइल फोटो
सचिन तेंदुलकर की फाइल फोटो

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ भारत गीत को अपनी आवाज दी है. शंकर-एहसान-लॉय की त्रि‍मूर्ति द्वारा तैयार किए गए इस गीत को शंकर महादेवन और अन्य लोगों ने गाया है.

इस गीत को महात्मा गांधी की जयंती पर दो अक्टूबर को जारी किया जाएगा, जो स्वच्छ भारत अभियान की पहली वर्षगांठ भी है. गीत के बोल मशहूर गीतकार प्रसून जोशी ने लिखे हैं.

गीत का एक वीडियो भी बनाया गया है, जिसका निर्माण मुकेश भट्ट ने किया है. तेंदुलकर ने गीत की कुछ पंक्तियों को अपनी आवाज दी है और रिकॉर्डिंग के लिए कई सुझाव भी दिए.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement