scorecardresearch
 

सचिन हैं इस दिग्गज ब्रिटिश सिंगर के फैन, Twitter पर शेयर की तस्वीर

गिब 'बी गीज' समूह के आखिरी जीवित सदस्य हैं. 'बी गीज' को 1960 में उनके भाई रॉबिन और मॉरिस ने स्थापित किया था. उन्होंने 'स्टेइन अलाइव', 'हाउ डीप इज यॉर लव' और 'ट्रेजडी' जैसे सफल गाने दिए.

Advertisement
X
बैरी गिब के साथ सचिन
बैरी गिब के साथ सचिन

सचिन तेंदुलकर ने प्रसिद्ध पॉप संगीत समूह 'बी गीज' के गायक बैरी गिब के साथ अपनी पिछली मुलाकात को याद किया. रविवार को सचिन ने ट्विटर पर गिब के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में दोनों गर्मजोशी के साथ मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

सचिन ने ट्विटर पर तस्वीर के साथ लिखा, "जब मैं केवल चार वर्ष का था, तब 'स्टेइन अलाइव' नामक गाना रिलीज हुआ था. बैरी गिब आपके गानों ने हमेशा मेरे दिल को छुआ."

गिब 'बी गीज' समूह के आखिरी जीवित सदस्य हैं. 'बी गीज' को 1960 में उनके भाई रॉबिन और मॉरिस ने स्थापित किया था. उन्होंने 'स्टेइन अलाइव', 'हाउ डीप इज यॉर लव' और 'ट्रेजडी' जैसे सफल गाने दिए.

मॉरिस का 53 वर्ष की उम्र में ट्विस्टेड इंटेस्टाइन (आंत संबंधी) बीमारी के चलते 2003 में निधन हो गया था. मॉरिस के जुड़वां रॉबिन की 2012 में कई सालों के कैंसर से जुझने के बाद 62 वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गई थी. इस परिवार के एक अन्य भाई एंडी की नशे की लत से की वजह से 1988 में मौत हो गई थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement