India vs Sri Lanka T20 Series: श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 की सीरीज के दूसरे मैच से ठीक एक दिन पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. चोट के चलते युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है.
यह जानकारी क्रिकबज ने दी है. तीन टी20 की सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने 62 रनों से जीता था. सीरीज का दूसरा मैच 26 और तीसरा मुकाबला 27 फरवरी को होना है. दूसरे मैच से ठीक एक दिन पहले यह खबर सामने आई है.
कलाई में चोट के चलते पहला मैच भी नहीं खेले थे गायकवाड़
दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 में ऋतुराज को नहीं चुना गया था. तब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जानकारी दी थी- ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच से पहले शिकायत की थी कि उनके दाएं हाथ की कलाई में दर्द हो रहा है. इससे उनकी बल्लेबाजी पर असर पड़ सकता है. वह सीरीज का पहला टी20 मैच नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है.
टेस्ट टीम में शामिल मयंक शॉर्ट नोटिस पर टीम से जुड़े
बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि मैच से एक दिन पहले टीम से जुड़ने के लिए मयंक अग्रवाल ही शॉर्ट नोटिस पर तैयार थे. उन्हें सीरीज के लिए धर्मशाला भेज दिया गया है. सीरीज के दोनों मैच यहीं पर होंगे. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम इस समय चंडीगढ़ में क्वारंटीन हैं. मयंक भी इनमें शामिल थे. इस कारण उन्हें बायोबबल से बायोबबल में ट्रांसफर किया गया. वह चंडीगढ़ में मौजूद थे, इसलिए धर्मशाला जल्दी पहुंच गए.
गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए तीन टी20 खेले
ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक भारतीय टीम के लिए 3 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 13 की औसत से 39 रन ही बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 21 रन रहा है. ऋतुराज गायकवाड़ को अब भी भारतीय वनडे और टेस्ट टीम में डेब्यू का इंतजार है. उन्होंने आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा 635 रन बनाए थे. चेन्नई टीम ने उन्हें इस बार रिटेन किया है.