रेप के आरोप में घिरे बांग्लादेशी क्रिकेटर रुबेल हुसैन को बड़ी राहत मिल गई है. ढाका की एक कोर्ट ने उन्हें विदेश यात्रा की अनुमति दे दी. अब उनके 14 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सहमेजाबनी में शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने का भी रास्ता साफ हो गया है.
bdnews24.com के मुताबिक, 'मॉडल और एक्ट्रेस नाजनीन अख्तर हैप्पी द्वारा रुबेल के खिलाफ महिला अत्याचार अधिनियम के तहत दर्ज मामले में यह आदेश आया है.' ढाका महानगर दंडाधिकारी राशिद तालुकदार ने अपने आदेश में रुबेल को इस मामले में कोर्ट के सामने खुद पेश होने से भी छूट दे दी.
रुबेल के वकील मनिरुज्जमान असद ने दो अलग-अलग याचिकाएं दाखिल कर कोर्ट से रुबेल को वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए विदेश यात्रा करने और कोर्ट के सामने खुद उपस्थित होने से छूट देने की इजाजत मांगी थी. कोर्ट ने जांच रिपोर्ट सौंपने की अंतिम तिथि 02 फरवरी तय की है. बुधवार की सुनवाई के दौरान रुबेल और हैप्पी दोनों ही उपस्थिति नहीं थे.
हैप्पी ने 13 दिसंबर को मीरपुर पुलिस थाने में रुबेल के खिलाफ शादी का झूठा वादा कर शारीरिक संबंध बनाने की शिकायत दर्ज कराई थी. रुबेल ने दूसरी ओर हैप्पी पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. मामले में ढाका हाई कोर्ट ने रुबेल को 15 दिसंबर को चार हफ्ते की अग्रिम जमानत दी थी.
इसके बाद महानगर दंडाधिकारी की कोर्ट में 08 जनवरी को रुबेल ने जमानत अवधि बढ़ाने की याचिका दायर की, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया और रुबेल को जेल भेज दिया. महानगर सेशन न्यायाधीश ने रविवार को रुबेल को जमानत दे दी, जिसके तीन दिन बाद उन्हें रिहा किया गया.
हैप्पी ने 05 जनवरी को कोर्ट में एक रिट याचिका दाखिल कर रुबेल को बांग्लादेश आईसीसी वर्ल्ड कप टीम से निकाले जाने की मांग भी की थी, हालांकि कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी. बांग्लादेश क्रिकेट टीम जनवरी के आखिर में वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया को रवाना होगी.
- इनपुट IANS