scorecardresearch
 

RR vs GT: वैभव सूर्यवंशी ने फिफ्टी जड़ने में 48 तो शतक में 94 रन केवल छक्के-चौके से बनाए, रचा इतिहास

आईपीएल ने अब एक नए सितारे को जन्म दिया है. नाम है वैभव सूर्यवंशी. 14 साल के इस युवा ने सोमवार को राजस्थान और गुजरात के बीच खेले गए मैच में केवल 35 गेंदों पर शतक लगाया. सामने राशिद खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज जैसे नामचीन गेंदबाज थे. लेकिन वैभव ने किसी को नहीं बख्शा.

Advertisement
X
वैभव सूर्यवंशी ने रच दिया इतिहास. (ipl twitter)
वैभव सूर्यवंशी ने रच दिया इतिहास. (ipl twitter)

आईपीएल ने अब एक नए सितारे को जन्म दिया है. नाम है वैभव सूर्यवंशी. 14 साल के इस युवा ने सोमवार को राजस्थान और गुजरात के बीच खेले गए मैच में केवल 35 गेंदों पर शतक लगाया. सामने राशिद खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज जैसे नामचीन गेंदबाज थे. लेकिन वैभव ने किसी को नहीं बख्शा. सभी का स्वागत छक्के और चौकों से किया. जिसने भी वैभव की बल्लेबाजी देखी, वो उनका मुरीद हो गया. कई रिकॉर्ड वैभव ने ध्वस्त कर दिए. अपने शतक (101 रनों की पारी) में वैभव ने 94 रन केवल छक्के और चौके से बनाए. इस दौरान उन्होंने कुल 11 छक्के और 9 चौके जड़े.

पहले 17 गेंदों में फिफ्टी

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने महज 17 गेंदों पर ही ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाई. वैभव ने इस दौरान 3 चौके और 6 छक्के लगाए. यानी फिफ्टी बनाने में 48 रन वैभव ने केवल छक्के और चौके से बनाए. वैभव ने 17 गेंद में फिफ्टी लगाई जो आईपीएल के इस सीजन में सबसे तेज अर्धशतक है. इसके अलावा आईपीएल में सबसे कम उम्र में फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड भी अब वैभव के नाम दर्ज हो गया है.

शतक लगाने में 94 रन छक्के और चौके से

वैभव ने 35 गेंद में शतक जड़ा. इस दौरान उन्होंने 94 रन केवल छक्के और चौके से बनाए. उनकी इस पारी के दम पर राजस्थान ने गुजरात के 210 रनों के टोटल को महज 16वें ओवर में ही 8 विकेट रहते चेज कर लिया. वैभव आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उनसे आगे केवल वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेलते हुए मात्र 30 गेंदों में शतक ठोका था.

Advertisement

शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

वैभव ने यह शतक महज 14 साल और 32 दिन की उम्र में लगाया. यानी सबसे कम उम्र में टी20 शतक लगाने का रिकॉर्ड अब वैभव के नाम आ गया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड विजय झोल के नाम था, जिन्होंने 2013 में महाराष्ट्र की ओर से मुंबई के खिलाफ 18 साल और 118 दिन की उम्र में शतक लगाया था. वहीं, बांग्लादेश के परवेज हुसैन इमन ने 2020 में 18 साल और 179 दिन की उम्र में शतक बनाया था, जबकि फ्रांस के गुस्ताव मकेऑन ने 2022 में 18 साल और 280 दिन की उम्र में स्विट्जरलैंड के खिलाफ शतक जड़ा था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement