scorecardresearch
 

India vs Pakistan in Asia Cup: पाकिस्तान को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से सबसे ज्यादा खतरा... डराएगा एशिया कप का ये रिकॉर्ड

एशिया कप के 16वें सीजन का आगाज 30 अगस्त को होने वाला है. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड की बात करें, तो इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर काबिज हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भी रोहित ही टॉप स्कोरर हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और भारतीय कैप्टन रोहित शर्मा. (Getty)
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और भारतीय कैप्टन रोहित शर्मा. (Getty)

India vs Pakistan in Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 सीजन का आगाज 30 अगस्त को होने वाला है. इस बार यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा है. टूर्नामेंट को लेकर रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. 

भारतीय टीम को अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. बता दें कि एशिया कप में 6 टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को 2 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान के अलावा नेपाल को भी रखा गया है.

पाकिस्तान को रहना होगा रोहित-कोहली से सावधान

पाकिस्तान को एशिया कप में एक ही प्लेयर से सबसे ज्यादा खतरा रहेगा. यह प्लेयर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा है. दरअसल, यह इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड सबसे शानदार है.

ओवरऑल रोहित ने ही एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. अब तक एशिया कप में रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 वनडे मैच खेले, जिसमें 73.40 के बेहतरीन औसत से 367 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और 4 अर्धशतक जमाए हैं.

Advertisement

रोहित के बाद दूसरा नंबर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमारा संगकारा का है, जिन्होंने 6 मैचों में 306 रन बनाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ वनडे एशिया कप के टॉप-5 स्कोरर में दूसरे भारतीय विराट कोहली हैं, जिन्होंने अब तक 3 मैचों में 206 रन बनाए. 

वनडे एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ टॉप स्कोरर

रोहित शर्मा (भारत)           -   7 मैच   -    367 रन
कुमारा संगकारा (श्रीलंका)  -   6 मैच   -    306 रन
मार्वन अटापट्टू  (श्रीलंका)  -   4 मैच   -    261 रन
लाहिरू थिरिमाने  (श्रीलंका) -   3 मैच   -    210 रन
विराट कोहली  (भारत)       -   3 मैच   -    206 रन

Rohit Sharma and Babar Azam

एशिया कप में रोहित दूसरे भारतीय टॉप स्कोरर भी हैं

यदि ओवरऑल वनडे एशिया कप में रिकॉर्ड देखा जाए, तो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में सचिन तेंदुलकर के बाद रोहित शर्मा का दूसरा नंबर है. रोहित 22 मैचों में 45.56 की एवरेज से 745 रन बना चुके है. वो सचिन तेंदुलकर से 226 रन पीछे हैं. एशिया कप 2023 में रोहित के पास सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है. रोहित के पास टॉप स्कोरर बनने का भी मौका है.

Advertisement

टी20 फॉर्मेट वाले एशिया कप में रोहित का प्रदर्शन 

2016 टी20 फॉर्मट वाले सीजन में रोहित ने 5 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 27.60 की एवरेज और 132.69  के स्ट्राइक रेट से 138 रन बनाए. 5 मैचों में रोहित के बल्ले से एक अर्धशतक भी आया था. 2022 में एक बार फिर एशिया कप टी20 फॉर्मेट में ही खेला गया था.

इस सीजन में रोहित ने 4 मैचों में 33.25 की शानदार एवरेज और 151.13 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 133 रन बनाए थे. 4 मैचों में रोहित का एक अर्धशतक भी शामिल था. इस सीजन में रोहित ने टीम की कप्तानी भी की थी.

 

Advertisement
Advertisement