scorecardresearch
 

Rohit Sharma PC Today: बेंगलुरु टेस्ट में कैसी होगी टीम इंड‍िया की प्लेइंग 11, रोहित शर्मा ने 'लीक' किया ये प्लान, बोले-सब कुछ बार‍िश पर न‍िर्भर

Rohit Sharma PC Today: न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ बेंगलुरु टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11 कैसी होगी, इस पर रोहित शर्मा ने मैच से पहले आज (15 अक्टूबर) प्रेस कॉन्फ्रेंस में गेंदबाजों के कॉम्ब‍िनेशन को लेकर बेहद खास बात कही.

Advertisement
X
Rohit Sharma PC Today for India vs New zealand Test  (BCCI)
Rohit Sharma PC Today for India vs New zealand Test (BCCI)

न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ 16 अक्टूबर को भारतीय टीम बेंगलुरु टेस्ट में खेलने उतरेगी. इस मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा अंतिम समय में प्लेइंग इलेवन का फैसला उसी आधार पर करेंगे. रोहित शर्मा ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत टेस्ट मैच की सुबह अपनी प्लेइंग इलेवन का फैसला करेगा.  रोहित ने कहा कि कंडीशन्स के आधार पर भारत अपनी लाइन-अप में 2 या 3 स्पिनरों के साथ उतरेगा. 

हालांकि, रोहित ने पुष्टि की कि भारत बेंगलुरू टेस्ट मैच में कम से कम 2 स्पिनरों के साथ खेलेगा और कंडीशन्स पर तीन स्पिनरों के साथ भी खेल सकता है. बेंगलुरू में टेस्ट मैच के सभी 5 दिन बारिश की संभावना है, ऐसे में भारत ऐसी गेंदबाजी परिस्थिति का विकल्प चुन सकता है जिसमें 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर हों. 

रोहित शर्मा ने आज (15 अक्टूबर) को मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- प्लेइंग 11 प‍िच की कंडीशन पर न‍िर्भर करेगी. आज बारिश हुई है. पिच को कवर किया गया है. हम कल (16 अक्टूबर) सुबह 3 या 2 तेज गेंदबाजों और अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन पर फैसला लेंगे. हमने अपने ऑप्शन खुले रखे हैं. 

भारतीय कप्तान ने टीम के अप्रोच के बारे में कहा- हम देखेंगे कि दिन कैसे निकलते हैं, फिर हम कोई फैसला लेंगे, कानपुर में हम दो दिन तक मैच नहीं खेल पाए. फिर हमने जीत दर्ज की. मुझे नहीं पता कि यहां क्या होने वाला है.  हम देखेंगे कि हमारे सामने क्या है और फिर कोई फैसला लेंगे. हम मैच जीतने की कोशिश करना चाहते हैं. 

Advertisement

गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत टेस्ट क्रिकेट में अपनी शानदार शुरुआत को जारी रखना चाहेगा. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने पूरी ताकत से खेलते हुए बांग्लादेश की टीम को धूल चटाई थी. ऐसे में कानपुर का वह मैच भारतीय फैन्स के लिए बेहद यादगार था. वहीं भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ सीरीज से पहले कहा था कि हम चाहते हैा कि टीम ऐसी हो जो एक दिन में 400 भी बना सके और मैच ड्रॉ करने की नौबत तो तो दो दिन बैटिंग भी कर सके. 

शमी क्यों नहीं हुए शाम‍िल, रोहित ने दिया जवाब 
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की फिटनेस और उनकी वापसी पर भी बात कही. रोहित ने शमी को लेकर कहा कि वो आधे अधूरे फिट खिलाड़ी को ऑस्‍ट्रेलिया ले जाना नहीं चाहते. रोहित का कहना है कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए शमी पर अभी कोई फैसला लेना मुश्किल है. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
ट्रैवलिंग रिजर्व: हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.

Advertisement

न्यूजीलैंड की भारत के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज के ल‍िए टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी.

न्यूजीलैंड का भारत दौरा 
16 अक्टूबर: पहला टेस्ट, बेंगलुरु
24 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, पुणे
1 नवंबर: तीसरा टेस्ट, मुंबई

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement