Rohit Sharma T20 World Cup 2022: भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना सेमीफाइनल मुकाबला कल (10 नवंबर) को खेलना है. यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार 1.30 बजे से शुरू होगा.
इस मैच से एक दिन पहले यानि आज (9 नवंबर) को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ खुलासे किए हैं. उन्होंने संकेत दिए हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में बतौर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक खेलेंगे या फिर युवा ऋषभ पंत को मौका मिलेगा.
रोहित ने अपनी चोट पर दिया बड़ा बयान
साथ ही रोहित ने अपनी चोट को लेकर भी अपडेट दिया है. दरअसल, रोहित को हाल ही में नेट प्रैक्टिस के दौरान हाथ में चोट लगी थी. तब कहा जा रहा था कि चोट काफी गंभीर है और इंग्लैंड के खिलाफ उनका खेलना मुश्किल हो सकता है. मगर अब रोहित ने खुद अपनी चोट को लेकर अपडेट दिया है.
अपनी चोट को लेकर रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'कल चोट लगी थी, लेकिन अभी ठीक हूं. थोड़ी सूजन जरूर थी, लेकिन अभी पूरी तरह से ठीक हूं.' इस बात के साथ ही रोहित ने संकेत दे दिए हैं कि वह सेमीफाइनल में खेलते नजर आएंगे.
सेमीफाइनल में पंत को मिल सकता है मौका
सेमीफाइनल मैच में बतौर विकेटकीपर पंत को मौका देंगे या फिर कार्तिक की वापसी कराएंगे? इस सवाल के जवाब में रोहित ने कहा, 'ऋषभ पंत ने इस दौरे पर दो अनऑफिशियल मैच ही खेले थे. इसके अलावा कोई मैच नहीं खेला. ऐसे में हम उसे मौका देना चाहते थे, ताकि हमारे पास भी ऑप्शन रहें कि हम यदि सेमीफाइनल या फाइनल में कोई बदलाव करना चाहें तो मौका रहे.'
Touchdown Adelaide 📍#TeamIndia | #T20WorldCup pic.twitter.com/absGUDySIK
— BCCI (@BCCI) November 7, 2022
रोहित ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'किसी को अचानक से लाना और मैच में खिलाना भी सही नहीं रहेगा. यह भी हमारी एक सोच रही थी. मगर फिर से हमने सभी लड़कों से शुरुआत में ही कह दिया था कि हर किसी को तैयार रहना होगा, चाहे उसे सेमीफाइनल में मौका मिले या फिर फाइनल में. उन्हें हर समय तैयार रहना होगा.' रोहित के इस बयान से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
उस टूर्नामेंट में दिनेश कार्तिक अपना बेस्ट फिनिशर वाला कोई रोल नहीं दिखा सके हैं. उन्हें चार मैचों में मौका मिला, लेकिन वह 4.66 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 14 ही रन बनाए हैं. हालांकि पंत भी एक मैच में सिर्फ 3 रन ही बना सके थे. मगर रोहित के बयान से लग रहा है कि वह सेमीफाइनल में पंत को मौका दे सकते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.