scorecardresearch
 

क्रिकेटर रोहित शर्मा और रितिका सजदेह आज रचाएंगे शादी

इंडियन क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा आज मुंबई में अपने मंगेतर रितिका सजदेह के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे.

Advertisement
X

वनडे क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाकर रिकॉर्ड दर्ज करने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा आज अपनी मंगेतर रितिका सजदेह के साथ कर रहे हैं शादी.  

क्रिकेटर हरभजन की शादी के बाद अब बारी है बल्लेबाज रोहित शर्मा की, आज मुंबई में बांद्रा के एक फाइव स्टार होटल में रोहित शर्मा अपनी मंगेतर 28 साल की रितिका सजदेह से शादी कर रहे हैं. रितिका 6 साल से रोहित के साथ रिलेशन में हैं, मई 2015 में दोनों की सगाई हुई और अब दोनों अपने दाम्पत्य जीवन के सफर की शुरुआत कर रहे हैं.

रितिका सजदेह एक स्पोर्ट्स मैनेजर हैं. रोहित शर्मा ने अपनी शादी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता दिया है, इस मौके पर रोहित के खास दोस्त युवराज और सुरेश रैना शामिल हैं, साथ ही क्रिकेटर जगत कई हस्तियां इस शादी में शरीक होंगीं.

Advertisement
Advertisement