scorecardresearch
 

हरभजन के बाद टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा की शादी की तारीख पक्की

टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा की शादी की तारीख पक्की हो चुकी है. रोहित अपनी मगंतेर रितिका साजदेह से 13 दिसंबर 2015 को शादी करेंगे. रितिका, रोहित की मैनेजर भी हैं.

Advertisement
X

टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा की शादी की तारीख पक्की हो चुकी है. रोहित अपनी मगंतेर रितिका साजदेह से 13 दिसंबर 2015 को शादी करेंगे. रितिका, रोहित की मैनेजर भी हैं.

बताया जा रहा है कि दोनों की शादी मुंबई के बांद्रा स्थित एक फाइव स्टार होटल में होगी. यह कार्यक्रम आधा दिन चलने की उम्मीद जताई जा रही है.

तारीख पक्की करने में रखा गया ये ख्याल
रोहित शर्मा की शादी में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ अन्य खिलाड़ियों के भी पहुंचने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक, क्रिकेट के शेड्यूल को देखते हुए यह तारीख तय की गई है. इसके आस-पास कोई मैच भी नहीं है. दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज भी 7 दिसंबर को खत्म हो जाएगी.

सूत्रों ने बताया कि शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. दोनों की सगाई करीब छह महीने पहले हुई थी. बताया जाता है कि रोहित शर्मा ने रितिका को बोरिवली ग्राउंड में प्रपोज किया था, जिस मैदान से उन्होंने क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी. 28 वर्षीय रितिका पेशे से स्पोर्ट्स मैनेजर हैं और दोनों एक-दूसरे तो बीते छह साल से जानते हैं.

Advertisement
Advertisement