scorecardresearch
 

हिटमैन रोहित अभी रेस्ट मोड में, सीरीज जीतने का बनाया ये प्लान...

रोहित ने मोहाली वनडे में 208 रनों की नाबाद पारी खेलकर मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया को 1-1 की बराबरी दिलाई थी.

Advertisement
X
रोहित
रोहित

मोहाली में अपने वनडे करियर तीसरा दोहरा शतक जमाने के बाद रोहित शर्मा अगले मैच की तैयारी में जुट गए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि वह मैदान पर नहीं, बल्कि खुद को आराम देकर अगले मैच की रणनीति बना रहे हैं. दरअसल, रोहित ने 208 रनों की नाबाद पारी खेलकर मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया को 1-1 की बराबरी दिलाई थी.

हिटमैन का अजूबा: एक रोहित शर्मा अकेले 2398 खिलाड़ियों पर हैं भारी

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मुकाबले से पहले हिटमैन रोहित ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने लिखा है- Good rest = Good preparation (अच्छा आराम = अच्छी तैयारी). तस्वीर पोस्ट करने के पहले मिनट में करीब साढ़े तीन हजार फैंस ने लाइक किया.

विराट की गैरमौजूदगी में रोहित ने सीमित प्रारूप में भारत की कप्तानी संभाली है. 17 दिसंबर को विशाखापत्तनम वनडे जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम करने पर उनकी निगाहें हैं. मजे की बात यह है कि रोहित ने इस साल अब तक 1286 गेंदों में 1286 रन बनाए हैं. यानी रोहित ने अपना स्ट्राइक रेट- 100 प्रतिशत रखा. इस साल रोहित के हाथ में एक वनडे मैच है. जब वह रविवार को विशाखापत्तनम वनडे में उतरेंगे, तो टीम इंडिया का यह इस साल आखिरी वनडे भी होगा.

Advertisement

रोहित शर्मा अपने शानदार फॉर्म की बदौलत इस साल सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें विशाखापत्तनम वनडे में 175 रन बनाने होंगे.

पहले मैच में फ्लॉप, दूसरे में तूफान, रोहित की कप्तानी का 'विराट संयोग'

टॉप-5: 2017 में अब तक कौन कितने रन बनाए

1. विराट कोहली: 26 मैच, 26 पारी 1460 रन, औसत 76.84, स्ट्राइक रेट 99.11

2. रोहित शर्मा: 20 मैच, 20 पारी 1286 रन, औसत 75.64, स्ट्राइक रेट 100.00

3. जो रूट: 19 मैच, 18 पारी 983 रन, औसत 70.21, स्ट्राइक रेट 92.12

4. क्वांटन डि कॉक: 19 मैच, 19 पारी 956 रन, औसत 53.11, स्ट्राइक रेट 94.84

5. उपुल थरंगा: 24 मैच, 24 पारी 916 रन, औसत 45.80, स्ट्राइक रेट 89.71

Advertisement
Advertisement