scorecardresearch
 

Rohit Sharma Fitness Test: Rohit Sharma ने पास किया फिटनेस टेस्ट, सेलेक्शन मीटिंग में शामिल होंगे नए कप्तान

टी-20 और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. अब रोहित शर्मा वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए उपलब्ध हैं. 

Advertisement
X
Rohit Sharma (PTI)
Rohit Sharma (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वेस्टइंडीज़ सीरीज़ के लिए उपलब्ध रहेंगे रोहित
  • रोहित शर्मा शुरू करेंगे कप्तानी का सफर

Rohit Sharma Fitness Test: टीम इंडिया के फैन्स के लिए अच्छी खबर आई है. टी-20 और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. अब रोहित शर्मा वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए उपलब्ध हैं. 

बुधवार शाम को ही सेलेक्शन कमेटी वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का चयन करेगी. रोहित शर्मा बतौर कप्तान इस मीटिंग में उपलब्ध रहेंगे. 

बेंगलुरु में रिकवर हो रहे थे रोहित

साउथ अफ्रीका दौरे से ठीक पहले रोहित शर्मा को कुछ तकलीफ हुई थी, जिसकी वजह से वह सीरीज़ से बाहर हो गए थे. पिछले कुछ दिनों से वह बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में थे और वहां पर ही रिकवर हो रहे थे. बीसीसीआई के नए नियमों के मुताबिक, जो भी खिलाड़ी चोट या किसी तकलीफ से वापस लौट रहा है उसे फिटनेस टेस्ट पास करना ज़रूरी है.

यही वजह है कि फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद अब रोहित शर्मा पूरी तरह से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली वनडे, टी-20 और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए उपलब्ध रहेंगे. 

रोहित की कप्तानी पारी की शुरुआत

फरवरी के शुरुआती हफ्ते में ही भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच मैच शुरू हो जाएंगे. ये पहली बार होगा जब रोहित शर्मा पूर्ण रूप से कप्तान के तौर पर इस सेलेक्शन मीटिंग में शामिल होंगे. साउथ अफ्रीका दौरे से पहले ही रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन चोट के चलते वह अफ्रीका जा ही नहीं पाए थे. 

Advertisement

रोहित शर्मा के कमान संभालते ही भारतीय क्रिकेट में एक नए फेज़ की शुरुआत हो रही है. विराट कोहली ने करीब सात साल टेस्ट टीम कप्तानी की, उसके बाद वह करीब पांच साल टी-20, वनडे टीम के कप्तान रहे. लेकिन पांच महीने के भीतर ही विराट कोहली से तीनों फॉर्मेट की कप्तानी चली गई है. 

 

Advertisement
Advertisement