Rohit Sharma Fan Security breaches in T20 world Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में शनिवार (1 जून) को भारत और बांग्लादेश के बीच नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वार्मअप मैच खेला गया. जहां भारतीय टीम की फील्डिंग के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब एक फैन रोहित शर्मा से मिलने उनके पास पहुंच गया. जब ऐसा हुआ तो कुछ देर के लिए मैच रुक गया. इसके बाद पुलिस और सुरक्षा से जुड़े लोग मैदान में पहुंचे और उस फैन को पकड़ लिया.
विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इस का उदाहरण भारत और बांग्लादेश के वार्मअप मैच में देखने को मिला. रोहित शर्मा का यह जबरा फैन मैच के दौरान भारतीय कप्तान से मिलने के लिए मैदान में घुस गया.
T20 World Cup 2024: Fan interrupts play to meet Rohit Sharma; gets tackled down, handcuffed by security. Watch #Rohitshrama pic.twitter.com/cU5mcJ0GZd
— Krishan Kumar 🇮🇳 (@krishanofficial) June 2, 2024
उस समय बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. 183 रनों के टारगेट का पीछा करते समय फैन सुरक्षा घेरे को तोड़कर रोहित से मिलने के लिए मैदान में आ धमका. यह देख पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड सकपका गए. वे तुरंत भागकर मैदान में पहुंचे और इस फैन को पकड़कर चित कर दिया. जो वीडियो सामने आया है, उसमें यह फैन रोहित से हाथ मिलाता हुआ दिखाई दे रहा है.
रोहित के रिएक्शन ने जीत लिया दिल
इस दौरान रोहित शर्मा का रिएक्शन देखने लायक था, दरअसल- वीडियो में दिख रहा है कि रोहित पुलिस से कह रहे हैं कि वह फैन साथ नरमी से पेश आएं और उसे चोट किसी तरह की चोट न पहुंचे. कुल मिलाकर रोहित इस फैन के लिए चिंतित भी दिखे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह घटना तब हुई जब बांग्लादेश की टीम न्यूयॉर्क में स्कोर को चेज कर रही थी.
इसी मैदान पर होना है भारत-पाकिस्तान मैच
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून हाईप्रोफाइल मुकाबला न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में मौजूद इसी नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में होना है, जहां आतंकी हमला होने की रिपोर्टे सामने आई थीं. ऐसे में रोहित शर्मा के पास जब यह फैन् पहुंचा तो एकबार को सिक्योरिटी से जुड़े लोगों के हाथ- पैर फूल गए. भारत और पाकिस्तान के मैच में आतंकी हमला की रिपोर्टें सामने आने के बाद सुरक्षाकर्मी संभावित हमले की संभावना को देखते हुए व्यापक तैयारी कर रहे थे.
क्लिक करें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की फुल कवरेज
दरअसल, रिपोर्टों के मुताबिक ISIS-K (इस्लामिक स्टेट खुरासान) ने 'लोन वुल्फ' अटैक की बात कही गई थी. इसमें ISIS की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें स्वतंत्र हमलावरों से मैच में बाधा पहुंचाने को कहा गया है. इस पूरे मामले को लेकर नासाऊ काउंटी के पुलिस कमिश्नर पैट्रिक राइडर ने धमकी की पुष्टि की और सुरक्षा उपायों के बारे में बताया था. 'लोन वुल्फ' अटैक में कोई व्यक्ति स्वयं प्लानिग कर कृत्य को अंजाम देता है.
रोहित से इस साल तीसरी बार फैन मिलने पहुंचा
इस साल रोहित शर्मा से जुड़ी यह तीसरी घटना है, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान हैदराबाद टेस्ट के दौरान एक फैन रोहित से मिलने आया और उनके पैर छूने लगा, इसके बाद वानखेड़े में मुंबई के पहले मैच के दौरान भी एक और फैन रोहित से मिलने मैदान पर आ गया था.
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए वार्मअप मैच में क्या हुआ?
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के वॉर्म-अप मैच में भारत ने बांग्लादेश को 60 रनों से हरा दिया. शनिवार (1 जून) को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश को जीत के लिए 183 रनों का टारगेट मिला था, हालांकि वह 9 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी.
बांग्लादेश के लिए महमूदुल्लाह रियाद ने 28 गेंदों पर 40 रन बनाए. वहीं शाकिब अल हसन ने 34 गेंदों पर 28 रन बनाए. भारत की ओर से शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए. वहीं जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता हासिल हुई.
इससे पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने पांच विकेट पर 182 रन बनाए. भारत के लिए ऋषभ पंत ने रिटायर्ड आउट होने से पहले 32 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. पंत ने अपनी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाए. वहीं हार्दिक पंड्या ने 23 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल रहे.
सूर्यकुमार यादव ने 31 और कप्तान रोहित शर्मा ने 23 रनों का उपयोगी योगदान दिया. बांग्लादेश की ओर से महेदी हसन, शोरिफुल इस्लाम, महमूदुल्लाह और तनवीर इस्लाम ने एक-एक विकेट झटके. इस मुकाबले के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया था. वहीं संजू सैमसन ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की.