scorecardresearch
 

Robin Uthappa: दूसरी बार पिता बने CSK के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा, बेटी का रखा ये नाम

टीम इंडिया के लिए खेल चुके रॉबिन उथप्पा दूसरी बार पिता बने हैं. उथप्पा की वाइफ शीतल ने एक बेटी को जन्म दिया है. उथप्पा ने इंस्टाग्राम पर दिल छू लेने वाली तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement
X
रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रॉबिन उथप्पा दूसरी बार पिता बने
  • CSK के लिए खेलते हैं रॉबिन उथप्पा

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा पिता बने हैं. उथप्पा की वाइफ शीथल ने एक बेटी को जन्म दिया है. उथप्पा ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के साथ अपनी बेटी की तस्वाीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी. उथप्पा ने एक खास मैसेज भी लिखते हुए अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है.

उथप्पा ने फोटो के कैप्शन में लिखा, प्यार भरे दिलों के साथ हम अपने जीवन में अपनी नए परी को पेश करना पसंद कर रहे हैं. मिलिए हमारी बेटी ट्रिनिटी थिया उथप्पा से. इस दुनिया में आने के लिए आपने हमें माता-पिता और भाई के रूप में चुना, जिसके लिए हम आपके बहुत आभारी हैं.'

2016 में हुई थी दोनों की शादी

उथप्पा ने 3 मार्च 2016 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल गौतम से शादी की थी. 6 जून 1981 को बेंगलुरु में जन्मीं शीतल पूर्व टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं. शीतल गौतम हिंदू हैं, जबकि उथप्पा क्रिश्चियन परिवार से संबंध रखते हैं. ऐसे में दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते को शुरुआत में स्वीकारने के लिए राजी नहीं हुए थे, लेकिन बाद में उन्होंने हामी भर दी थी.

दोनों ने पहले ईसाई धर्म के अनुसार शादी की थी. फिर एक हफ्ते बाद  दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. रॉबिन उथप्पा और उनकी वाइफ शीतल उथप्पा साल 2017 में पहली बार माता-पिता बने थे. तब उन्हें एक बेटा हुआ था जिसका नाम नील नोलन उथप्पा रखा गया था.

Advertisement

आईपीएल 2022 में खेले 12 मैच

आईपीएल 2022 में रॉबिन उथप्पा ने सीएसके लिए 12 मुकाबलों में भाग लिया था इस दौरान उथप्पा ने 20.91 की औसत एवं 134.50 की स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे.

 

Advertisement
Advertisement