Rishabh Pant as pure batsman in IPL: स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत जल्द क्रिकेट के मैदान में उतरते ही दिखाई दे सकते हैं. दरअसल, उनके फैन्स के लिए सबसे बड़ी खबर यह है कि वो बेंगलुरु के पास अलुर में एक वॉर्मअप मैच खेलने के लिए उतरे. जहां उन्होंने अपनी रिकवरी को लेकर पॉजिटिव संकेत दिया है. कुल मिलाकर पंत ने एक लंबे अर्से के बाद कोई प्रैक्टिस मैच खेला है.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी के सूत्रों ने संकेत दिया है कि 26 साल के पंत आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं.
लेकिन वो टीम में एक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे, उनकी जगह कोई अन्य खिलाड़ी विकेटकीपर के रूप में टीम में खेलेगा. पंत इस समय बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं, उनका पिछले महीने लंदन में भी इलाज हुआ था, जिसकी व्यवस्था बीसीसीआई ने की थी.
पंत को आईपीएल में खेलने को लेकर NCA का भी क्लियरेंस लेना होगा. इससे पूर्व पंत की फिटनेस को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने हाल में बयान दिया था.
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant: 'मैं सांस नहीं ले पाता था...', एमएस धोनी से तुलना पर इमोशनल हुए ऋषभ पंत
पोटिंग ने यह कहा था कि इस साल पंत विकेटकीपिंग कर पाएंगे या नहीं, इसे लेकर वह पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं. हालांकि उन्होंने कहा पंत फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
पोटिंग ने कहा पंत को इस बात का विश्वास है कि वो आईपीएल के आगामी सीजन में हर मैच में खेलेंगे. पंत का 30 दिसंबर, 2022 को रूड़की के पास गुरुकुल नारसान में एक्सीडेंट हुआ था. उसके बाद से ही वो क्रिकेट से दूर हैं. पंत की गैरमौजूदगी में पिछले साल डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व किया था.
ऐसा है ऋषभ पंत का क्रिकेट करियर
ऋषभ पंत ने आईपीएल में 98 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2838 रन बनाए हैं. वहीं पंत ने 33 टेस्ट में 2271 रन बनाए हैं. इसके इतर 30 वनडे में उनके बल्ले से 865 रन निकले हैं. टी-20 इंटरेशनल के 66 मैचों में 987 रन बनाए हैं.