भारत और साउथ अफ्रीका (Ind Vs Sa) के बीच दिल्ली में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम ने ज़बरदस्त बैटिंग की. टॉस हारने के बाद टीम इंडिया पहले बैटिंग करने उतरी तो ईशान किशन-ऋतुराज गायकवाड़ ने अच्छी शुरुआत दिलवाई. लेकिन आखिरी में कप्तान और उपकप्तान की जोड़ी ने असली तबाही मचाई.
कप्तान ऋषभ पंत चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए आए और पांचवें नंबर पर उप-कप्तान हार्दिक पंड्या आए. दोनों के बीच सिर्फ 18 बॉल में 46 रनों की साझेदारी हुई. इसी के दमपर टीम इंडिया ने आखिरी चार ओवर्स में 55 रन जोड़ दिए और स्कोर को 211 तक पहुंचाया.
कप्तान-उपकप्तान की जोड़ी का कमाल
पहली बार कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत ने इस मैच में 16 बॉल में 29 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जमाए. ऋषभ पंत ने शुरुआत से ही एग्रेसिव बैटिंग दिखाई और इसी बीच वह आउट भी हुए.
दूसरी ओर आईपीएल जीतने वाले कप्तान हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया में ज़बरदस्त वापसी की. सिर्फ 12 बॉल में हार्दिक पंड्या ने 31 रन बनाए. इस पारी में हार्दिक पंड्या ने 2 चौके और 3 छक्के जमा दिए. हार्दिक पंड्या जिस फिनिशर भूमिका के लिए जाने जाते हैं, उसका पूरा इस्तेमाल उन्होंने यहां किया.
आपको बता दें कि 24 साल के ऋषभ पंत के लिए यह मैच खास रहा है. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाले पंत को काफी वक्त से टीम इंडिया के भविष्य के लीडर्स में गिना जा रहा था, लेकिन यह मौका इतनी जल्दी आएगा शायद उन्हें भी यकीन नहीं था.